Bharat Express

Video: जनसभा को संबोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री KCR, बीच रास्ते में चुनाव आयोग की टीम ने रोका, बस की ली तलाशी

CM KCR Bus Checking: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव आयोग की टीम के जवान बस के अंदर बैग को खोल कर तलाशी ले रहे हैं.

cm kcr की बस की चुनाव आयोग की टीम ने ली तलाशी

Telangana Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की निरीक्षण वाली टीम भी मुस्तैदी से तैनात हैं. राजनीतिक दल द्वारा वोटर को किसी भी तरह का लालच देने वाली घटनाओं पर चुनाव आयोग नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री केसीआर की प्रगति रथम बस की तलाशी ली जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम रैली निकालने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें चुनाव आयोग की निरीक्षण करने वाली टीम ने रोक लिया और बस की तलाशी ली.

चुनाव की तैयारियों में केसीआर की पार्टी बीआरएस जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को सीएम भी कई जिलों में रैली करने वाले हैं. इससे पहले ही उनकी बस का निरीक्षण किया गया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव प्रचार के लिए करीमनगर जिले के मनकोंदूर जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में ही चुनाव आयोग की टीम ने उनकी प्रगति रथम बस को रोक कर निरीक्षण करना शुरू कर दिया. सीएम के यह बस चुनाव अभियान के लिए इस्तेमाल की जाती है. उनकी बस यह तलाशी गुंडलापल्ली टोल गेट पर ली गई. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वहीं इस वीडियो का सोर्स बीआरएस बताया गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव आयोग की टीम के जवान बस के अंदर बैग को खोल कर तलाशी ले रहे हैं. इसके बाद एक और बैग के अंदर किसी डिब्बे की तलाशी ली जा रही है.

4 जिलों में सीएम करेंगे जनसभा

केसीआर की पार्टी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम आज सोमवार को 4 जिलों में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं, जिनमें लगोंडा, नकिरेकल, मनकोंदुर और स्टेशन घनपुर शामिल हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read