दिल्ली में बढ़ेगा तापमान (फोटो ट्विटर)
Weather Update: मार्च का महीना शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है और फरवरी के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. एक तरफ मैदानी इलाकों में तेज तपिश लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की सिलसिला अभी पूरी तरह थमा नहीं है. कई जगहों पर हल्की से मध्य बारिश देखने को मिल रही है.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके चलते प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 फरवरी को यहां कुछ इलाकों में तेज हवा और बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?
देश की राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में गर्मी बढ़ने के लगातार संकेत मिल रहे हैं. भारत मौसम (IMD) विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह सात बजे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक है. रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. बता दें कि 25 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा था. 20 फरवरी को 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले दो से तीन दिन के दौरान तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन आज से इसमें फिर इजाफा होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सोनिया गांधी ने सक्रिय राजनीति से ले लिया संन्यास? अधिवेशन में दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश में 31 डिग्री तक रह सकता है तापमान
यूपी के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा आसमान साफ रहने के आसार हैं. यहां अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.