Bharat Express

Covid Cases: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, अलर्ट हुई सरकार, जानें क्या हैं नयी गाइडलाइंस

UP Corona Guidelines: प्रदेश में कोविड मामलों में वृद्धि जारी रहने के साथ ही कुल मामलों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है.

Coronavirus-in-Unnao

कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फोटो प्रतीकात्मक)

UP Corona Virus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें राज्य की सभी कोविड लैब (Covid Lab) को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी (OPD) में कोरोना संक्रमित शख्स मिलने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश से आने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी हुए हैं.

प्रदेश में कोविड मामलों में वृद्धि जारी रहने के साथ ही कुल मामलों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है. गौतम बुद्ध नगर में 52, गाजियाबाद में 27 और लखनऊ में 26 के साथ शनिवार को 188 नए मामले सामने आए. राज्य की राजधानी लखनऊ में 4 नए मामले अलीगंज और सरोजिनी नगर से सामने आए हैं. वहीं तीन आलमबाग से और दो चिनहट से सामने आए. लखनऊ में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 177 हो गई है.

60 जिलों में सक्रिय कोविड के मामले

प्रदेश में अभी तक 60 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से एक दर्जन जिलों में एक-एक मामला है और छह जिलों में दो-दो मामले हैं. संक्रामक रोग, राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ ए.के. सिंह ने कहा “सोमवार को एक मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है. हम राज्य भर में कोविड रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं की जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं IPS अनुराग आर्य, जिन्होंने मुख्तार अंसारी के साम्राज्य की हिला दी नींव, नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी

राजधानी में कोविड से लड़ने की शुरू हुई तैयारी

लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को रोटेशन कोविड ड्यूटी के लिए स्टाफ तैयार करने और जरूरत पड़ने पर संक्रमितों को भर्ती करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बेड और वार्ड की पहचान करने को कहा है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि जितने भी कोविड पॉजिटिव सैंपल मिलेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. जहां भी बड़ी संख्या में सांस की समस्या वाले मरीज की जानकारी मिलेगी वहां अनिवार्य रूप से कोविड सैंपलिंग होगी.

ये भी दिए गए निर्देश

वहीं दूसरी ओर आरआरडी टीम को सक्रिय करने और कोई भी कोविड केस मिलने पर 24 घंटे में कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read