Bharat Express

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर राफेल और सुखोई की दहाड़, 50 लड़ाकू विमानों ने दिखाई एयरफोर्स की ताकत

Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड का एक बड़ा रोमांच वायु सेना के जहाजों का फ्लाई पास्ट रहा. सुखोई और राफेल जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान कर्तव्य पथ पर बेहतरीन फॉरमेशन बनाते हुए नजर आए.

republic day 2

गणतंत्र दिवस पर वायुसेना का जलवा (फोटो ट्विटर)

Republic Day: पूरे देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर परेड हुई, मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी इस बार समारोह में मुख्य अतिथि बने. इस मौके पर भारतीय सेनाओं ने आसमान में अपना जलवा दिखाया. भारतीय वायुसेना के 45 विमान, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान दुनिया ने राफेल विमानों की भी ताकत देखी.

गणतंत्र दिवस परेड का एक बड़ा रोमांच वायु सेना के जहाजों का फ्लाई पास्ट रहा. सुखोई और राफेल जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान कर्तव्य पथ पर बेहतरीन फॉरमेशन बनाते हुए नजर आए. राफेल, सुखोई, मिग जैसे विमानों ने कर्तव्य पथ के ऊपर, बाज, प्रचंड, तिरंगा, तंगैल, वजरंग, गरुड़, भीम, अमृत और त्रिशूल सहित विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया.

लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

आकाश में अलग-अलग फॉरमेशन बनाते हुए इन लड़ाकू विमानों ने अपनी गर्जना और प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान द्वारा समापन वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास किया गया.

फ्लाई पास्ट ग्रैंड फिनाले और परेड का सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित खंड, फ्लाई पास्ट था. भारतीय वायु सेना के 45 विमानों में राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमान और हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर आयोजित फ्लाई पास्ट में शामिल हुए. समारोह का समापन राष्ट्रगान और तिरंगे के गुब्बारे छोड़े जाने के साथ हुआ.

ये भी पढ़ें-    कर्तव्य पथ पर भारत की सेना के साथ मिस्र के सशस्त्र बलों का कदमताल, 2016 में फ्रांस की सेना की टुकड़ी ने परेड में लिया था हिस्सा

‘मोटरसाइकिल प्रदर्शन शो

गणतंत्र दिवस परेड में मोटरसाइकिल प्रदर्शन का शो एक बड़ा आकर्षण रहा. कर्तव्य पथ पर सिग्नल्स डेयर डेविल्स टीम की कोर द्वारा साहसी मोटरसाइकिल का प्रदर्शन किया गया.  इस दौरान बाइक पर योग की मुद्राएं करते हुए दिखाई दिए.

युद्धक टैंक अर्जुन की टुकड़ी ने किया मार्च

भारतीय सेना के 75 आर्मर्ड रेजीमेंट के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की टुकड़ी कर्तव्य पथ पर मार्च करती हुई दिखाई. इसके अलावा 27 वायु रक्षा मिसाइल रेजिमेंट की आकाश मिसाइल सिस्टम, ‘अमृतसर एयरफील्ड’ का नेतृत्व कैप्टन सुनील दशरथ और 512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (एसपी) की लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा कर रही हैं.

गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की झांकी

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read