Bharat Express

Earthquake: भारत के सबसे उत्तरी प्रांत में आया भूकंप, डोल गए कारगिलवासियों के घर-मकान; लगे 5.5 तीव्रता के झटके

Earthquake Today In India: आज भारत के सबसे उत्तरी प्रांत लद्दाख में एक बार फिर भूकंप आ गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई है.

afghanistan earthquake 3

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था.

Earthquake In Kargil Ladakh: भारत के सबसे उत्तरी प्रांत लद्दाख में आज दोपहर भूकंप आ गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता मापी. बताया जा रहा है​ कि लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. इससे स्थानीय लोग सहम गए. कइयों के घर-मकान हिल गए.

earthquake in Kargil Ladakh

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह भूकंप लद्दाख में आज दोपहर लगभग 3:48 बजे आया. इसके झटके उत्तर भारत और पाकिस्तानी इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हिमालय के ही क्षेत्र में था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read