Bharat Express

Sitapur Accident: सीतापुर में अनियंत्रित बस तालाब में गिरी, 35 लोग घायल, 60 मजदूर थे सवार

Sitapur: बस में करीब 60 यात्री सवार थे. जिसमें 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Sitapur accident

सीतापुर बस हादसा (फोटो ANI)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे (Fog) का कहर देखने को मिल रहा है. इस वजह से लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. सीतापुर में बुधवार देत रात एक बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे तालाब में गिर गई. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. जिसमें से करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है घटना घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है. यहां एक बस करीब 60 मजदूरों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं घायलों को सीएचसी और रेउसा में भर्ती कराया गया है. इसमें पांच मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: कोरबा में प्रेमिका की 51 बार पेचकस से गोदकर की हत्या, फ्लाइट से आकर प्रेमी ने वारदात को दिया अंजाम, बीजेपी ने बताया लव जिहाद

रेउसा तंबौर मार्ग पर हुआ हादसा

सीतापुर में बुधवार को ये हादसा रेउसा तंबौर मार्ग पर रेउसा इलाके के खरवा खुवालिया खरवा खुवालिया बीच में हुआ है. हालांकि बीते दिनों में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. बीते दिनों में हादसों की खबर में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी एक हादसे की खबर सामने आई थी. यहां पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. बाइक सवार की मौत हो गई थी. वहीं चित्रकुट में एक हादसा हुआ था. यहां एक गाड़ी ने बाइक पर बैठे लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें से बाइक बैठी महिला की मौत हो गई थी.

कोहरे के चलते अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे

यूपी में पिछले दिनों अयोध्‍या, सीतापुर, कानपुर देहात, हरदोई और बाराबंकी में कोहरे चलते हादसों की खबर सामने आई थी. इन हादसों में बच्‍चों सह‍ित तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं कानपुर देहात में ट्रैक्‍टर पलटने से चालक की मौत हो गई थी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read