वाराणसी, कुशीनगर, हाथरस, बांदा और बदायूं में IAS अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव किया गया है. योगी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें सभी जिलाधिकारी शामिल हैं. ट्रांसफर की सूची में कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल अंडर वेटिंग हैं.
गौरतलब है कि वाराणसी का डीएम पद करीब एक महीने से रिक्त है. इससे पहले यहां के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार गिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसफर को लेकर देर रात तक कामकाज कार्मिक विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जाता रहा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसफर की सूची को मंजूरी भी दे दी है. आधिकारिक तौर पर इस सूची को शनिवार को जारी किया जाएगा.
अब क्या मिली हैं जिम्मेदारियां
वाराणसी के अलावा हाथरस के डीएम रमेश रंजन को कुशीनगर की कमान सौंपी गई है. जबकि, बदायूं की डीएम दीपा रंजन का बांदा ट्रांसफर किया गया है. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है. हाथर का डीएम अर्चना वर्मा को बनाया गया है. इससे पहले इनके पास हापुड़ विकास प्राधिकरण की वीसी का पदभार था.