Bharat Express

Silkyara Tunnel Rescue: उत्‍तराखंड के टनल में फंसे बंगाली मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए CM ममता ने भिजवाई टीम, बताए मोबाइल नंबर

Mamata Banerjee On Silkyara Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों में शामिल पश्चिम बंगाल के मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक टीम को उत्तरकाशी रवाना किया है.

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Silkyara tunnel Rescue update: उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का मिशन चल रहा है. उन मजदूरों में पश्चिम बंगाल राज्य के भी मजदूर शामिल हैं. बंगाल के मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक टीम उत्तरकाशी भेजी है. इस बात की जानकारी सीएम ममता ने खुद दी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आज मंगलवार (28 नवंबर) को बताया कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे राज्य के श्रमिकों की वापसी के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है. ममता ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ”हमारे लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है. नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के नेतृत्व में टीम उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की निकासी और पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक सुरक्षित वापसी में मदद करेगी.”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरकाशी भेजी गई टीम में शामिल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी साझा किए हैं. देखिए यहां पर-

  • 1. शुभब्रत प्रमाणिक: मोबाइल 8981200471
  • 2.सोमनाथ चक्रवर्ती: मोबाइल 8130258750
  • 3.राजू कुमार सिन्हा: मोबाइल 9968732695

इस वाहन से बंगाल ले जाए सकते हैं मजदूर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस वाहन और ड्राइवर के बारे में जानकारी दी है, जो उत्तरकाशी के लिए भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में बताया, ”वे (टीम) एक कार (कार नंबर WB02AP – 0014, ड्राइवर- ए कुमार, मोबाइल 9971413458) से उत्तरकाशी के लिए निकले हैं.”

amitabh bachchan mamata banerjee 5

यह भी पढ़िए: सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए 41 मजदूर इस बड़े हेलिकॉप्टर में ले जाए जाएंगे, बने अस्थाई अस्पताल

टनल में फंसे पश्चिम बंगाल के ये मजदूर

पश्चिम बंगाल के जो मजदूर 12 नवंबर को उत्‍तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे थे, में कूच बिहार के रहने वाले के तालुकदार के बेटे मनीर तालुकदार, हरिनाखाली के रहने वाले असित पाखेरा के पुत्र सेविक पाखेरा और हुगली के निमडांगी के निवासी तापस प्रमाणिक के पुज्ञ जयदेव प्रमाणिक शामिल हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी ओर से सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया गया है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest