देश

Uttarkashi: “फंसे हुए लोगों को जल्द निकाल लिया जाएगा”, घटनास्थल पर पहुंचे नितिन गडकरी, रेस्क्यू ऑपरेशन पर कही ये बात

Uttarkashi: सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। पहली प्राथमिकता टनल में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने की है। केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों से चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि देश-विदेश के सभी टनल एक्सपर्ट के सुझावों के अनुसार हर विकल्प पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टनल में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू आपरेशन के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि टनल का टैरिन कहीं पर साफ्ट और कहीं पर ठोस है। इसके कारण रेस्क्यू आपरेशन में भी परेशानी हो रही है। अभी तक देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के विशेषज्ञों के सभी सुझावों पर कार्य किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा कि आगर मशीन पहले साफ्ट रॉक पर काम कर रही थी। लेकिन अचानक मशीन की ड्रिलिंग के सामने हार्ड रॉक आ गया। जिसके कारण ड्रिलिंग रोक दी गई। लेकिन अब विशेषज्ञों ने उसका रास्ता निकाल लिया है। दूसरी आगर मशीन भी वहां उपलब्ध करा दी गई है। एक सवाल पर गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों की भूगर्भीय स्थिति काफी अलग-अलग है। इसके कारण ज्यादा समस्या आ रही है। उन्होंने उम्मीद की है कि जल्द ही सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम सफल होगी। फंसे हुए लोगों को खाना पहुंचाने के लिए एक और पाइप लगाया जा रहा है.

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी नेे सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों का लाभ उठाकर सुरंग में फंसे लोगोें को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में जुटे संगठनों और अधिकारियों को अधिकतम तैयारी और आवश्यक संसाधनों का समय रहते मुकम्मल इंतजाम करने की हिदायत देते हुए कहा कि रेस्क्यू के हर विकल्प पर उच्च क्षमता व तत्परता के साथ काम किया जाय।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा का दौरा कर सुरंग के भीतर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और सुरंग परियोजना व रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों से इस हादसे व बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी ताकत और शिद्दत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। रेस्क्यू अभियान में शुरूआती दौर में आई कठिनाईयों को देखते हुए अब हर संभव विकल्पों पर एक साथ काम शुरू कर दिया गया है।

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

भारत 2031 तक बनेगा 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट

ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…

10 minutes ago

अक्टूबर महीने में भारत का निर्यात 17.25 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के साथ इजाफा

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…

20 minutes ago

भारत की जीडीपी अगले तीन वित्त वर्षों में सालाना 6.5 से 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी: रिपोर्ट

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने कहा था कि भारत की विकास कहानी बरकरार…

20 minutes ago

आरोपी विदेशी नागरिकों द्वारा जमानत पर छूटने और लापता होने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्त की चिंता

Accused Foreign Nationals: सुप्रीम कोर्ट ने अपराध के आरोपी विदेशी नागरिकों द्वारा जमानत पर छूटने…

25 minutes ago

Money Laundering से जुड़े मामले में बढ़ीं Godrej Properties की मुश्किलें, ED ने कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों को भेजा Summon

इसी साल मई के महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में ORRIS…

39 minutes ago