Vande Bharat Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर आ रही वंदे भारत ट्रे्न बड़े हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के कोच नंबर सी-14 में आग लगी. आग की सूचना पाकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को उतारना पड़ा और फिर आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर सी 14 में आग लग गई. वहीं इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में उतारा गया.
कोच के बैटरी से लगी आग
इस मामले में यात्रियों का कहना है कि आग कोच के बैटरी के वजह से लगी है. वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर भोपाल-हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई. बीना रेलवे स्टेशन से पहले ही कुरवाई केथोरा में ट्रेन के कोच नंबर सी-14 में आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. तभी ट्रेन को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोका गया और कोच में सवार सभी 36 यात्रियों को आनन फानन में नीचे उतारा गया. मौके पर बीना से दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
#UPDATE | MP: All Passengers are safe. After examination train will be dispatched soon: Indian Railways https://t.co/Z9FUYma5V6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023
ट्रेन में वीआईपी भी सवार थे
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से दिल्ली जा रही इस वंदे भारत एक्सप्रेस में वीआईपी लोग यात्रा कर रह थे. इस ट्रेन में पूर्व एमपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह और भोपाल के पूर्व जिलाधिकारी एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद अविनाश लवानिया सहित कई अन्य वीआईपी मौजूद थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.