Bharat Express

Weather Update: उत्तर भारत में बिगड़ेगा मौसम, अगले तीन दिनों तक आंंधी, तूफान और बारिश के आसार, इस राज्यों में गिर सकते हैं ओले ?

Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज सोमवार और आने वाले 2 से 3 तक दिनों मौसम खुशनुमा बना रह सकता है. इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं.

WEATHER-UPDATE-18

तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार(फोटो ट्विटर)

Weather Update: अप्रैल की शुरूआत से ही मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. पश्चिम विक्षोभ के चलते अभी उत्तर भारत में 3 से 4 दिनों तक आंधी तूफान और बारिश को लेकर आसार हैं. बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में शाम के समय बारिश से मौसम काफी सुहावना हो जाता है. लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगता है. मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंच गया है. जिसकी वजह से उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के इलाकों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. उत्तर भारत में 3 से 5 अप्रैल तक कई क्षेत्रों में तेज बारिश और गरज के साथ ओले पड़ने की संभावना हैं.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में आज यानी की (सोमवार) और आने वाले 2 से 3 तक दिनों तक मौसम काफी खुशनुमा बना रह सकता है. इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं. जिसके चलते तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि होगी. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिन में हुई बारिश की वजह से मौसम में नरमी है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जा रही है.

यह भी पढ़ें-   लखनऊ में ‘भारत एक्सप्रेस’ के ऑफिस का शुभारंभ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और जूही सिंह समेत कई दलों के नेता पहुंचे, न्यूज चैनल को दी शुभकामनाएं

कहां-कहां हो सकती है बारिश ?

राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं देवभूमि में 3 और चार अप्रैल को ओले गिरने के आसार हैं. वहीं हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार को ओलावृष्टि हो सकती है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read