सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो ट्विटर)
Vidhansabha Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के छठवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सका, शर्म उसे आने चाहिए. नेता विरोधी दल अगर अपना गुस्सा कम कर लें, तो अपने परिवार को जरूर एकजुट कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह मैंने किया. मैं तो कहता हूं की ‘टीम यूपी’ काम कर रही है. यह टीम वर्क है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती. यह लोग राज्यों को पीछे ढ़केलना चाहते हैं एक जाति को बढ़ावा दिया जाता है. यह है इनका सामाजिक न्याय आप राजनीतिक विश्वनीयता हैं. जनता हमें बार-बार 2014, 17, 19 और 22 में हमें जिताया है.”
विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश को जवाब, कहा- लड़के हैं गलती कर देते हैं. #UttarPradesh #UPAssembly @myogiadityanath #YogiAdityanath @CMOfficeUP @BJP4India @samajwadiparty @yadavakhilesh #bharatexpress pic.twitter.com/mz2ICbthzG
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 25, 2023
सीएम ने रामचरित मानस को लेकर बोला हमला
यूपी में रामचिरतमानस को लेकर काफी समय से सियासत जारी है. जिस पर सीएम योगी ने सदन में कहा कि जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो क्या स्थिति होती ? इसका मतलब जिसकी मर्जी आए वो हिंदुओं का अपमान कर लें ? आप क्या पूरे समाज को अपमानित करना चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा कि तुलसीदास जी ने कहा था. हम चाकर रघुवीर के, पटौ लिखौ दरबार. अब तुलसी का होहिंगे नर के मनसबदार. उन्होंने कहा था कि हमारा तो एक ही राजा है वह ‘राम’ हैं. बाकी मैं ‘राम’ के अलावा किसी को राजा नहीं मानता.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, DRG के तीन अधिकारी शहीद, मुठभेड़ जारी
‘हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’
इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज की घटना पर सपा सरकार पर जमकर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नहीं पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नही बनाया गया, उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया. हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. ये लोग पेशेवर माफियाओं के सरपरस्त हैं,क्या ये सच नही है!
'माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा', प्रयागराज शूटआउट पर CM योगी की असेंबली में दो टूक #YogiAdityanath @myogiadityanath @CMOfficeUP #UttarPradesh #BudgetSession #bharatexpress pic.twitter.com/Xjw4m0jMgF
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 25, 2023
– भारत एक्सप्रेस