अतीक अहमद
Atiq Ahmad: यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) और शूटर गुलाम (Gulam) को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया है. माफिया अतीक का आधा परिवार जेल में बंद है तो परिवार के कई सदस्य फरार चल रहे हैं, ऐसे में असद का अंतिम संस्कार में कौन शामिल होगा ये देखना होगा ? अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होना चहाता है, लेकिन वह कानून के दांव पेच में फंसा हुआ है.
उसका बीते दिन गुरुवार को कोर्ट में पत्र दाखिल नहीं पाया और आज कोर्ट बंद है, इसलिए वो अपने के बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. जानकारी के मुताबिक असद के नाना हारून और उसके मौसा डॉक्टर उस्मान उसकी बॉडी को झांसी से प्रयागराज लाएंगे.
लॉकअप में सदमे में बैठा माफिया अतीक अहमद
अपने बेटे की एनकाउंट में मौत की खबर सुनते ही माफिया अतीक सदमे में है. जानकारी के मुताबिक, वो रातभर लॉकअप में सदमे में बैठा रहा. असद को अतीक गुर्गे छोटे सांसद कह कर बुलाते थे. अतीक और अशरफ अहमद पूरा रात प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रहे. दोनों की रिमांड का आज दूसरा दिन है. दोनों को आम कैदी की तरह लॉकअप में रखा गया. जानकारी के मुताबिक दोनों को रात भर मच्छरों ने परेशान किया. जिसके लिए उन्होंने पुलिस से मार्टीन भी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- Weather Update: भीषण गर्मी के टॉर्चर से हो जाएं सावधान, 42 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान, जानें आज का मौसम का हाल
थाने में घंटों तक हुई पूछताछ
उमेश पाल मर्डर केस मामले में अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है. देर रात तक पुलिस ने कई घंटों तक उससे पूछताछ की. धूमनगंज थाने की तरफ से जाने वाले दोनों रास्तों को रोक दिया गया. केवल पुलिस की गाड़ियों की ही थाने के पास जा सकती है, बाकी और गाड़ियों की एंट्री पर रोक है.
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुआ पोस्टमार्ट
असद ओर गुलाम का पोस्टमार्टम झांसी मेडिकल कॉलेज में हुआ. शुक्रवार की सुबह असद और गुलाम की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर निकाली जाएगी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.