Bharat Express

Holi 2023: इंडो-पाक बॉर्ड पर शहीदों के परिजनों ने जवानों के साथ मनाई होली, सरहद पर खुशी से खूब नाचे जवान

जवानों के शहीद परिवार भी इंडो पाक सीमा पर पहुंचे. जहां पर होली के रंगों का तिलक लगा कर देश भक्ति के गीत पर डांस करके जवानों को होली की शुभकामनाएं दी.

indo pak border

शहीदों के परिजनों ने जवानों के साथ मनाई होली,

Indo-Pak Border: होली का त्योहार रंगों का त्योहार है और लोग अपने परिवार के साथ इसे बड़ी खुशियों से मनाते हैं, लेकिन अपने घरों से दूर सीमा पर तैनात हमारे जवान अपनों से दूर रह कर भी इस त्योहार को अपने साथियों के साथ बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. ऐसा कुछ ही देखने को मिला पठानकोट के साथ लगते इंडो पाक बॉर्डर पर बामियाल टेंट बीएसएफ की भारतीय पोस्ट पर, जहां पर बीएसएफ (BSF) के जवानों की ओर से होली मनाई गई.

आज होली के त्योहार पर देश की खातिर अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों के शहीद परिवार भी इंडो पाक सीमा पर पहुंचे. जहां पर होली के रंगों का तिलक लगा कर देश भक्ति के गीत पर डांस करके जवानों को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पूरा इलाका भारत माता की जय से गूंज उठा.

‘यहां आकर ऐसा लगता है कि वो अपने शाहिद हुए बच्चो के साथ ही हैं’

देश की खातिर शहीद हुए जवानों के परिवार वालो ने कहा कि हमे गर्व है कि हम अपने देश के जवानों के साथ होली मना रहे हैं. इससे यहां आकर ऐसा लगता है कि वो अपने शाहिद हुए बच्चो के साथ ही हैं. वहीं इन जवानों को भी परिवार की कमी महसूस नही होती.

यह भी पढ़ें- Holi 2023: देशभर में होली की धूम, जैसलमेर में BSF जवानों ने उड़ाए गुलाल

जैसलमेर में भी बीएसएफ के जवानों ने मनायी होली

BSF (Border secuirity force) के अधिकारियों ने जवानों को अपने हाथों से रंग लगाया. इसके साथ ही मिठाइयां भी खिलाई. होली पर खुशी के माहौल में सेना के जवानों ने अधिकारियों को अपने कंधों पर उठा लिया साथ ही भारत माता की जय जयकार के नारे लगाने लगे. भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही पाकिस्तान को जवानों ने यह भी संदेश दिया कि हम भले अभी मस्ती में है, लेकिन 24 घंटे चौकस है.

जवानों का कहना है कि “जब पूरा देश नहीं ले रहा होता है तब हम चाहते हैं. तब हम जागते हैं. सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं. जवानों का कहना है की होली का खूबसूरत रंगों का त्यौहार है. BSF एक मिनी भारत है और हम सब धर्मों के जवानों व अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read