Bharat Express

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ED ने शुरू की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया-राहुल समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. 25 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी. ED ने 661 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे की प्रक्रिया शुरू की.

Sonia Gandhi Rahul Gandhi IANS

सोनिया गांधी और राहुल गांधी. (फाइल फोटो: IANS)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Money Laundering In India: नेशनल हेराल्ड से जुड़े बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे सहित अन्य के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट 9 अप्रैल 2025 को विशेष अदालत में दायर की गई थी, जिस पर स्पेशल जज विशाल गोगने ने 25 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है.

661 करोड़ की संपत्तियों पर ED की नजर

चार्जशीट दाखिल करने से पहले ही ईडी ने गांधी परिवार से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. हाल ही में एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि उसने कुल 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है. इनमें मुंबई के बांद्रा ईस्ट में स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ की 7वीं से 9वीं मंजिल तक की संपत्ति भी शामिल है, जिसे जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड किराए पर चला रही है. ईडी ने उस किराएदार को भी नोटिस भेजा है कि अब वह संपत्ति ED को सौंपी जाए.

क्या है मामला?

यह मामला ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ के बीच हुए वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है. आरोप है कि गांधी परिवार और उनके करीबी साथियों ने महज ₹50 लाख में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर नियंत्रण पा लिया. यह याचिका सबसे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2014 में दायर की थी.

25 अप्रैल को होगी अहम सुनवाई

अब 25 अप्रैल को इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए ED के वकील और जांच अधिकारी केस डायरी अदालत के समक्ष पेश करेंगे. इस मामले को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक माहौल गरमाने के आसार हैं, जहां कांग्रेस इसे सियासी प्रतिशोध बता रही है, वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई मान रही है.

यह भी पढिए: सुप्रीम कोर्ट से साधु सिंह धर्मसोत को बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read