केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रूप में नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत के संविधान द्वारा दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और राष्ट्रपति व देश के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.”
In exercise of the powers conferred by the Constitution of India, the President, after consultation with Chief Justice of India, is pleased to appoint Shri Justice Manmohan, Chief Justice, High Court of Delhi as a Judge of the Supreme Court of India.
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) December 3, 2024
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजी थी सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने हाल ही में बैठक कर मनमोहन के नाम की सिफारिश किया था. जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर 13 मार्च 2008 को नियुक्त किया गया था.
राजनेता जगनमोहन के पुत्र हैं जस्टिस मनमोहन
29 सितंबर 2024 को वह दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें 9 नवंबर 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 61 साल के न्यायमूर्ति मनमोहन राजनेता जगमोहन के पुत्र हैं. जगमोहन जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल भी रहे हैं. 3 मई 2021 को जगमोहन की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- आश्रय गृहों की कमी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई
न्यायमूर्ति मनमोहन का जन्म 17 दिसंबर 1962 को दिल्ली में हुआ था. इन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स किया. 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उसी साल वह अधिवक्ता बन गए. वकालत के दौरान, उन्होंने मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, टैक्स और ट्रेडमार्क में प्रैक्टिस की. 18 जनवरी 2003 को दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सीनियर एडवोकेट के रूप में नियुक्त किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.