Bharat Express

इस फल के बीज का पाउडर सेहत के लिए है वरदान, कई बड़ी बीमारियों में देता है गजब का फायदा

Health benefits: जामुन की गुठली का चूर्ण प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है. पाचन तंत्र को मजबूत और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है.

Jamun

जामुन

Health benefits: जामुन एक ऐसा फल है जो हेल्दी, स्वादिष्ट और फ्रेश होने के साथ-साथ गर्मियों में बाजारों में छा जाता है. जामुन में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. जामुन के बीज न केवल डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए अद्भुत काम करते हैं बल्कि इंसुलिन को भी बढ़ावा देते हैं और इसके कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी हैं. जामुन के बीजों के पाउडर के फायदों को बेहतर ढंग से समझने में हमारी मदद करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा इसके कई फायदे शेयर कर रही हैं. “जामुन के स्वास्थ्य लाभों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन जामुन के बीज के पाउडर के बारे में क्या ख्याल है? आपके पसंदीदा गर्मियों के फल जामुन के बीज कई बड़ी बीमारियों को खत्म करने में मदद करता है.

जामुन की छाल कई औषधियां बनाने में करती है मदद

आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ ‘चरक संहिता’ में जामुन के पूरे पौधे के उपयोग का उल्लेख किया गया है. जामुन की छाल, पत्ते, फल, गुठलियां और जड़ आदि सभी आयुर्वेदिक औषधियां बनाने में काम आते हैं. आयुर्वेद की विभिन्न दवाओं में जामुन के बीज, फल, पत्ते, छाल आदि का इस्तेमाल किया जाता है. जामुन बहुत हेल्दी और स्वादिष्ट फल है. यह गर्मियों में बाजारों में छा जाता है. जामुन को खाने के बाद उसकी गुठलियों को फेंकने की बजाय किसी साफ बर्तन में इकट्ठा करें और उसे धूप में सुखा लें. इसके बाद इसका चूर्ण बना लें. इसके चूर्ण के बहुत फायदे हैं.

प्री-डायबिटीज या डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद

अगर आप प्री-डायबिटीज या डायबिटीज के मरीज हैं, तो यह चूर्ण आपके लिए बहुत फायदेमंद है. चूर्ण का इस्तेमाल शरीर में इंसुलिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीज जामुन के बीज के पाउडर (चूर्ण) का सेवन करते हैं, तो उनका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहेगा. प्री-डायबिटीज में पाउडर खाने से डायबिटीज होने से रोका जा सकता है.

ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में मिलती है मदद

जामुन के बीज में मौजूद गुण ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, इससे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. स्वस्थ रहने के लिए शरीर को समय-समय पर डिटॉक्स करना बहुत जरूरी होता है. प्रतिदिन जामुन के बीजों के चूर्ण के इस्तेमाल से शरीर को डिटॉक्स किया जा सकता है. इसके सेवन से शरीर में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है, यानी शरीर डिटॉक्स हो जाता है.

ये भी पढ़ें: भारत की पहली रोबोटिक प्रणाली: SS Innovations ने 2,000 Km की दूरी पर कराई रोबोटिक हृदय संबंधी सर्जरी

लिवर और हार्ट की सूजन को करे कम

जामुन के बीज में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में कारगर हैं. इसके चूर्ण के सेवन से लिवर की कोशिकाओं की रक्षा होती है. इसके अलावा, यह हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत बेहतर है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो लिवर और हार्ट की सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. चूर्ण का सेवन मोटापा घटाने में भी सहायक है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी

जामुन के बीज के चूर्ण का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी है. कभी-कभी इसके सेवन से पेट दर्द, एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है, इसलिए चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read