Bharat Express

IND vs PAK: ‘हम भारतीय टीम को अपनी आंखों पर बिठाकर रखेंगे’, शाहिद अफरीदी बोले- मोदी साहब इन्हें पाकिस्तान आने दो

India v Pakistan: अफरीदी ने कहा, भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए. हम भारतीय टीम को अपनी आंखों पर बिठाकर रखेंगे. हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान आएं और हम आपके होस्ट हों.

Shahid Afridi-PM Modi

Shahid Afridi-PM Modi

Shahid Afridi on PM Modi: बात जब भी भारत और पाकिस्तान की होती है तो हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है. दोनों देशों में संबंध हमेशा से ही ऐतिहासिक और राजनैतिक मुद्दों की वजह से तनाव में रहे हैं. मगर इस बार मुद्दा राजनैतिक नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़ा है. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी सुर्खियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बीते कुछ महीने एशिया कप 2023 को लेकर तनावपूर्ण रहा है क्योंकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

भारत ने पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद से अब तक इस मसले पर दोनों मुल्कों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच लीजेंड लीग क्रिकेट के दौरान शाहिद अफरीदी ने भारत के पीएम नरेन्‍द्र मोदी से एक अपील की है, और एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में है.

शाहिद अफरीदी की पीएम मोदी से अपील

अफरीदी ने अपील करते हुए कहा कि वो दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें. पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा कि इसके कोई शक नहीं है कि बीसीसीआई बहुत मजबूत बोर्ड है, मगर बोर्ड को ज्यादा जिम्मेदार भी होना होगा. लीजेंड लीग के खिताबी मुकाबले में अफरीदी की कप्तानी वाली लायंस ने जायंट्स को 23 गेंद पहले 7 विकेट से हरा दिया. जायंट्स ने 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे लायंस ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक शूटिंग विश्व कप के भव्य उद्घाटन समारोह के लिए भोपाल तैयार

अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट हो.’ अफरीदी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) कमजोर है, तो उन्होंने कहा, मैं कमजोर नहीं कहूंगा, लेकिन कुछ जवाब सामने (बीसीसीआई) से भी आए.

अफरीदी की राय में क्रिकेट कूटनीति का सबसे अच्छा रूप है और दोनों टीमों को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए. वह अभी भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं. भारतीय टीम में अभी भी मेरे दोस्त हैं जब हम मिलते हैं, हम खूब बात करते हैं.

शाहिद अफरीदी बोले- मोदी साहब इन्हें पाकिस्तान आने दो

अफरीदी ने कहा, भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए. हम भारतीय टीम को अपनी आंखों पर बिठाकर रखेंगे. हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान आएं और हम आपके होस्ट हों. इसके अलावा अफरीदी ने यह भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो फिर पाकिस्तान टीम को भारत बुलाए. मैं खुद भी मैच देखे के लिए आऊंगा. इससे दोनों देशों के रिश्ते सुधरेंगे. अफरीदी आगे कहते हैं कि राजनेताओं को भी हमारी तरह एक मेज पर बैठना चाहिए और बातें करनी चाहिए. लेकिन वो लोग नहीं बैठते.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read