Bharat Express

Football Legend Pele: नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, कैंसर से जूझ रहे थे, बेटी ने शेयर की निधन की दु:खद खबर

Pele Passes Away: बिजली सी फुर्ति, मैदान में अपनी मौजूदगी, गेम की अद्भुत समझ, जादुई ड्रिब्लिंग, विस्फोटक और शक्तिशाली शॉट…ये खूबियां पेले को अन्य खिलाड़ियों से अलग करती थीं.

pele

महान फुटबॉलर पेले का निधन

Football Legend Pele Passes Away: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में 30 दिसंबर को निधन हो गया. ये दु:खद खबर उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की. दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. लंबे समय से पेले कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं, उनका इस समय ‘किडनी और कार्डियक डिसफंक्शन’ से संबंधित इलाज चल रहा था. सितंबर 2021 में उनकी बड़ी आंत में बने ट्यूमर को ऑपरेशन कर हटाया गया था.

पेले ने अपनी मौजूदगी से फुटबॉल को बेहद खूबसूरत बना दिया. यह गेंद के साथ उनकी कलाबाजी ही थी, जिसके बाद वे कई नामों से जाने गए. ‘गैसोलिना’, ‘द ब्लैक पर्ल’ और ‘ओ री’ (द किंग) जैसे विभिन्न नामों से पुकारा जाने वाला उपनाम ‘पेले’ एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो के लिए उनसे हमेशा के लिए जुड़ गया. आखिर में पेले नाम के साथ उन्होंने दुनिया भर के खेलप्रेमियों के जेहन में हमेशा के लिए घर बना लिया.

कई अवॉर्ड्स से हुए सम्मानित

फुटबॉल की विश्व शासी निकाय फीफा द्वारा ‘महानतम’ का लेबल, 1999 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ‘एथलीट ऑफ द सेंचुरी’ का नाम दिया गया और टाइम मैगजीन की 20वीं सदी के 100 सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सूची में शामिल पेले को 2000 में विश्व खिलाड़ी का वोट दिया गया था. वह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल हिस्ट्री एंड स्टैटिस्टिक्स द्वारा सेंचुरी और फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड के दो संयुक्त विजेताओं में से एक थे. दुनिया भर में खेल के लाखों प्रशंसकों के लिए पेले पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने फुटबॉल जोगो बोनिटो को ‘सुंदर खेल’ बनाया.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, क्रिकेटर को आई गंभीर चोट

तीन बार विश्व कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी

वह विश्व फुटबॉल के वास्तव में नंबर 10 खिलाड़ी थे, एक ऐसा नंबर जो अब लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे के साथ है. वह इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी और इतने अजेय थे कि कई डिफेंडरों के सामने उन्हें फाउल करना ही एकमात्र विकल्प था. बिजली सी फुर्ति, मैदान में मौजूदगी, गेम की अद्भुत समझ, जादुई ड्रिब्लिंग, विस्फोटक और शक्तिशाली शॉट… पेले एकमात्र ऐसे फुटबॉलर थे, जिन्होंने तीन बार – 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read