Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter
DC vs UP Warriorz WPL 2023: यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यूपी वॉरियर्ज ने अपने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है.उन्होंने ग्रेस हैरिस के स्थान पर शबनीम इस्माइल को मौका दिया है, हैरिस ने आखिरी मैच में मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने शुरुआत अच्छी की है. दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. उसके बाद जोनासेन-जेमिमा की आक्रामक बैटिंग ने टीम को एक शानदार फिनिश दिलाई. 20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 211 रहा.
बारिश ने आधे घंटे रोका खेल
इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. 9 ओवर खत्म होने के बाद बारिश होने लगी. जिसके बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा. हालांकि उसके बाद बारिश थमी और मैच फिर शुरू हो गया.
Innings Break!
Yet another splendid batting performance by @DelhiCapitals as they post 211/4 in the first innings 🔥🔥
Another enthralling chase coming up by @UPWarriorz you reckon?
Scorecard 👉 https://t.co/Yp7UtgDSsl#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/X9VSHgiO5J
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2023
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
यूपी वारियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मरिजन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नॉरिस.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.