Bharat Express

DEL-W vs GUJ-W: दिल्ली के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका, गुजरात के सामने बड़ी चुनौती, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11

WPL: टूर्नामेंट में दिल्ली का सफर अच्छा रहा है. टीम अब तक 5 में से सिर्फ एक मुकाबला हारी है.

Royal Challengers Bangalore

Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/ Twitter

DEL-W vs GUJ-W:  विमेंस प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स और के बीच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मुकाबला खेला जएगा. एक तरफ दिल्ली है जिसे अब तक एक मैच में हार मिली है. जबकि गुजरात को अब तक एक ही जीत नसीब हुई है. इस मैच में दिल्ली के पास प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका है. मगर गुजरात के लिए आगे की राह काफी मुश्किल है. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में दूसरे सबसे बड़ी टीम में शुमार है.

मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम एक बार फिर गुरुवार, 16 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगी. दिल्ली एक और दबदबा प्रदर्शन करने और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी. और ऐसा करने के लिए, उन्हें एक बार फिर गुजरात के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग-11 उतारनी होगी. शैफाली वर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक दो शानदार पारियां खेली हैं. पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 45 गेंदों में 84 रन बनाए, जबकि उनका दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ था जहां उन्होंने 28 गेंदों में 76 रन बनाए.

वेदर रिपोर्ट
मौसम साफ रहेगा. शाम को तापमान 30 से 31 डिग्री के आस पास रहेगा। बारिश आने की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Manish Kashyap: मुसीबत में फंसे बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, चार बैंक खातों को किया गया फ्रीज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

पिच रिपोर्ट
ब्रबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है. बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल है. टॉस जीतने वाली टीम टारगेट चेज करना पसंद करेगी.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 

DC: मेग लेनिंग (C), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस

GT: स्नेह राणा (C), सोफिया डंकली, हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ

Also Read