Bharat Express

असहायों के लिए मसीहा बना अडानी फाउंडेशन, बच्चों की शिक्षा से लेकर कुपोषण से बचाने तक, गौतम अडानी ऐसे करते हैं मदद

Adani Foundation : अडानी फाउंडेशन ने जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर को आवश्यक मदद पहुंचाई। अडानी इसी एनजीओ (अडानी फाउंडेशन) के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।

aamir kashmir and adani

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी. दाएं क्रिकेटर आमिर हुसैन.

Gautam Adani : देश के दिग्गज उद्योगपति और एशिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी वे देश के गरीब और असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर को मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की तारीफ की। ट्वीट कर उन्होंने आमिर को कहा— ‘आपका संघर्ष सभी के लिए प्रेरणा है.’

जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन ने कहा कि अडानी फाउंडेशन के जरिए उनके सपनों को नई उड़ान मिली है। अब उनके जीवन का संघर्ष और उनकी मेहनत रंग ला रही है। वहीं अपने 60वें जन्मदिन पर गौतम अडानी ने 60 हजार करोड़ रुपए दान करने का निर्णय लिया था।

aamir jammu kashmir

40 लाख से अधिक बच्चों को दे रहे प्राथमिक शिक्षा

बता दें कि अडानी फाउंडेशन देश के 40 लाख से ज्यादा बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं। इतना ही नहीं उड़ीसा रेल हादसे में जिन मासूमों ने अपने अभिभावकों को खोया उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी गौतम अडानी ने ली थी। इन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिए सुपोषण अभियान चलाकर 35 हजार गरीब कुपोषित बच्चों को अच्छा पोषण देने का काम भी अडानी कर रहे हैं।

75 हजार से अधिक लोगों का किया इलाज

अडानी फाउंडेशन ने देश के गरीब लोगों के लिए 700 से अधिक निशुल्क हेल्थ कैंप लगवाए इससे 75 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज मिला। इसके अलावा देश के समुद्री इलाकों में रहने वाले 10 हजार से अधिक मछुआरों के परिवार को रोजगार दिया। देश के गांवों में कम्प्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए कम्प्यूटर केंद्र खोले जा रहे हैं।

उद्योगपति गौतम अडानी का प्रारंभिक जीवन गरीबी में बीता ऐसे में वे गरीब का दर्द समझते हैं। यही कारण है कि उनके मन में गरीबों के प्रति सहानुभूति है।

यह भी पढ़िए: गौतम अडानी गुजरात में करने जा रहे हैं बड़ा निवेश, बोले- 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Bharat Express Live

Also Read