Photo- Hockey India (@TheHockeyIndia)/ Twitter
Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 इंडिया में खेला जा रहा है. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे. आखिरी बार 1975 में विश्व चैंपियन बनी इंडिया के पास एक बार फिर इतिहास दोहराने का मौका है. इंडियन हॉकी टीम हाल के वर्षों में बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करती रही है. इसका ताजा उदाहरण टोक्यो ओलंपिक और बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स रहे जहां भारत ने ब्रांज और सिल्वर मेडल अपने नाम किए. साथ ही मौजूदा इंडियन टीम में कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनके दमपर इंडिया इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है.
आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इंडिया को हाकी विश्व कप 2023 का चैंपियन बना सकते हैं.
हरमनप्रीत सिंह: लगातार दूसरी बार FIH द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुने गए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की शान हैं. वे टॉप ड्रैग फ़्लिकर होने के साथ ही, एक जोरदार डिफेंडर और बेहतरीन पेनाल्टी शूट स्पेशलिस्ट हैं. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 9 गोल कर दूसरे टॉप स्कोरर रहे हरमनप्रीत सिंह ने इंडिया को सिल्वर मेडल दिलाने में बड़ी भमिका निभाई थी और इस विश्व कप में भी टीम को अपने कप्तान से बड़ी उम्मीदें हैं. हरमनप्रीत इंडिया के लिए 164 मैचों में 126 गोल कर चुके हैं.
मनप्रीत सिंह: अपनी कप्तानी में इंडिया को टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीताने वाले मनप्रीत सिंह विश्व कप में टीम के लिए काफी अहम हैं और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. 30 वर्षीय मनप्रीत ने इंडिया के लिए 314 मैचों में 24 गोल किए हैं.
आकाशदीप सिंह: आकाशदीप सिंह टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं. 2012 से इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे आकाशदीप का यह तीसरा विश्व कप है. गोल मशीन कहे जाने वाले आकाशदीप ने इंडिया के लिए 218 मैचों में 85 गोल किए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Hockey WC: भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड, भारत जीता तो नॉकआउट में जाना पक्का
मनदीप सिंह: मनदीप सिंह इंडिय के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. पिछले साल उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत के बाद इंडिया के लिए सबसे ज्यादा गोल किए थे. 27 साल के मनदीप ने इंडिया के लिए 194 मैचों में 96 गोल किए हैं. विश्व कप में इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
पीआर श्रीजेश: पीआर श्रीजेश को इंडियन टीम की दीवार कहा जाता है. मौजूदा समय में उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में होती है. इंडियन टीम को जो सफलता हाल के वर्षों मे मिली है उसमें पीआर श्रीजेश का बहुत बड़ा योगदान रहा है. श्रीजेश का संभवत: ये आखिरी विश्व कप है. इसलिए इंडिया ये उम्मीद करेगा कि उनका ये दिवार अपने आखिरी विश्व कप को गोल्डेन बनाने में कोई कसर न छोड़े.