Bharat Express

Hockey WC 2023: साउथ कोरिया से मैच के दौरान जापान की बड़ी गलती, FIH ले सकता है बड़ा एक्शन

मैच की बात करें तो जापान को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. जापान की ये लगातार दूसरी हार है और इस हार के साथ ही जापान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है.

International Hockey Federation

Photo- International Hockey Federation (@FIH_Hockey)/ Twitter

Japan vs South Korea, Hockey WC 2023: हॉकी विश्व कप 2023 में मंगलवार को जापान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ है जिसने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन को भी चकित कर दिया है और अब जांच की नौबत आ चुकी है. दरअसल, मैच के दौरान एक टीम की तरफ से 11 खिलाड़ी ही फिल्ड पर हो सकते हैं लेकिन साउथ कोरिया के खिलाफ हुए मैच में जापान की तरफ से 12 खिलाड़ी फिल्ड पर मौजूद रहे जिसके बाद ये मैच विवादों में आ गया है और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने इस मामले की जांच की बात कही जो सही भी है क्योंकि अमूमन अनुशासन और कानून को फॉलो करने के लिए विख्यात जापान की तरफ से की गई ये बड़ी गलती है.

FIH का बयान
घटना पर FIH ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “जापान की तरफ से मैच के आखिरी मिनटो में 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के होने पर के मुद्दे पर टीम से बात की गई है. जापान का कहना है कि, उन्हें ऐसी परिस्थिति का ध्यान नहीं रहा और वे इसके लिए क्षमा मांगते हैं.” FIH के अनुसार, “उन्होंने कोरियाई टीम से भी बात की है और आगे की किसी भी तरह की कार्यवाही पर विचार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, पंत को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

आखिरी मिनटों में घटी ये घटना
ऐसा नहीं है कि जापान की टीम मुकाबले के शुरुआत से 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी. ये वाकया मैच के आखिरी 2 मिनट के दौरान हुआ. दरअसल, आखिरी 2 मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. जापान ने अपने गोलकीपर को हटाकर मैदान में एक फॉरवर्ड प्लेयर भेजा. इस दौरान जापान की टीम खिलाड़ियों का काउंट मेंटेन नहीं कर सकी और फिल्ड पर जापानी खिलाड़ियों की संख्या 11 की जगह 12 हो गई. हालांकि जापान को अतिरिक्त प्लेयर का कोई खास फायदा नहीं हुआ और वे पेनाल्टी कॉर्नर को गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.

जापान की हार
मैच की बात करें तो जापान को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. जापान की ये लगातार दूसरी हार है और इस हार के साथ ही जापान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है. बता दें कि पूल बी की टीम जापान बेल्जियम, जर्मनी और साउथ कोरिया के बाद चौथे स्थान पर है.

Also Read