Bharat Express

IND vs AUS 1st Test Day 2 : दूसरे दिन लंच तक भारत 151/3, बढ़त के लिए 26 रनों की जरूरत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 151 रन बना लिए.

IND vs AUS

IND vs AUS

गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने के लिए 26 रनों की और जरूरत है. दिन की शुरुआत से, भारत पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 77 रन पर था, जहां कप्तान रोहित शर्मा 69 गेदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे थे और आर. अश्विन शून्य पर थे. वहीं, दिन की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों ने की.  हालांकि, अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें गेंदबाज टी मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. अश्विन के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए.

पुजारा भी शर्मा के साथ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और टी मर्फी की गेंद पर बोलैंड को कैच थमा बैठे.  इस दौरान उन्होंने 7 रन बनाए.  पुजारा के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया.  शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाला और लंच तक 142 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के के साथ 85 रन पर बने हुए हैं.  साथ ही कोहली 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले टेस्ट में ही बवाल, वॉन-टिम पेन ने जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। साथ ही अश्विन ने तीन विकेट झटके थे.

दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर विराट कोहली (12) कैच आउट हो गए. यह गेंद लेग स्टंप से बहुत बाहर थी. विराट कोहली फ्लिक करना चाहते थे. वह गेंद को छोड़ भी सकते थे. लेकिन खेलने का प्रयास कर गए और गेंद बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए एलेक्स कैरी के दस्तानों में. एक बार को यह कैच छूट रहा था लेकिन दूसरे प्रयास में कैरी ने इसे संभाल लिया.

इससे पहले इस टेस्ट मैच में कुल 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका दिया. लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शानदार बैटिंग करने वाले सूर्या टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read