Bharat Express

IND vs AUS: भारत के 27वें ODI कप्तान बने Hardik Pandya, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे अंतराष्ट्रीय मैचों में देश की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की शानदार सूची में शामिल हो गए. इसी के साथ हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले 27वें क्रिकेटर बन गए. हार्दिक ने रोहित शर्मा का स्थान लिया, जो निजी कारणों से शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हैं.

हार्दिक ने कहा कि भारतयी टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. इस मैच के साथ ही हार्दिक एक खास लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें एमएस धोनी, कपिल देव, विराट कोहली, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Team India: संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए था! इस दिग्गज ने उठाए टीम इंडिया पर सवाल

टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का कप्तान

यह पहला मौका नहीं है जब हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस खिलाड़ी को फूय्चर व्हाइट बॉल कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है. साल 2022 से लेकर अब तक हार्दिक पंड्या शानदार लय में है. न केवल ऑलराउंडर परफॉर्मेंस बल्कि अपनी कप्तानी से भी हार्दिक ने खूब सर्खियां बटोरी है और गुजरात को चैंपियन बनाया.

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रही है. दूसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और खुद कप्तान हार्दिक संभालेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि ऐलेक्स केरी बीमार हैं और वह वापस टीम होटल लौट चुके हैं. इसलिए जॉश इंग्लिस को शामिल किया गया है. वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए मिचेल मार्श ऑपनिंग करेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस , कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

भारत : शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राaहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read