Bharat Express

Women’s U19 World Cup Final: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Team India

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/ Twitter

IND vs ENG Women’s U19 World Cup Final: शैफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया है. रविवार को खेले गए ICC U-19 महिला T20 विश्व कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. ये जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कभी भी किसी भी स्तर पर विश्व कप नहीं जीता था. बात अगर फाइनल मुकाबले की करे तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने मात्र तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

T20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास

महिला क्रिकेट में सीनियर स्तर पर तीन बार भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार भारत की युवा टीम ने पहली कोशिश में ही ट्रॉफी अपने नाम की. यह जीत भारत के लिए बेहद खास है और महिला क्रिकेट को देश में एक नई पहचान दिलाएगी.

फाइनल मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम

बात अगर इस मुकाबले की करे तो यह कहना गलत नहीं होगा की जीत की नींव भारतीय गेंदबाजों ने रखी. कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इस मैच में भारत की शुरुआत शानदार रही. पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर ही टीम इंडिया को बड़ा विकेट मिला. यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया. भारत की ओर से प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन और शानदार फिल्डिंग के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में कहीं भी टिकने नहीं दिया. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने घूटने टेके और मात्र 68 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं। एक-एक विकेट मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा को मिला. जवाब में 14 ओवर में 3 विकेट पर भारत ने टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read