Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter
Rahul Tripathi: कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है और अगर सफलता बड़ी चाहिए तो अक्सर इंतजार लंबा हो जाता है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. कई साल से IPL में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही थी. वहीं पिछली कुछ सीरीज में उन्हें टीम में तो जगह दी गई लेकिन वो प्लेइंग XI में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अकेडमी, पुणे में खेले जा रहे दूसरे T20 में राहुल त्रिपाठी का इंतजार समाप्त हो गया.
राहुल त्रिपाठी को मिला डेब्यू का मौका
दूसरे T20 में राहुल त्रिपाठी इंडिया प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहे. प्लेइंग XI में जगह बनाते ही राहुल का इंडिया के लिए खेलने का वर्षों पुराना वो सपना पूरा हो गया जो क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी देखता है. बता दें कि राहुल को संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है जो पहले T20 के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल त्रिपाठी को बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने डेब्यू कैप पहनाई.
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: 3 साल बाद फर्स्ट-क्लास मैच में वापसी; 19 चौके…12 छक्के, ठोका डबल सेंचुरी
हालांकि पहला मैच राहुल के लिए यादगार नहीं रहा और वे मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए. मगर उन्होंने एक शानदार कैच लपक कर फैंस का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लिया.
Outstanding catch taken by Rahul Tripathi 👌👏#INDvsSL #INDvSL #RahulTripathi pic.twitter.com/e50JtjmJgL
— Fans Crickets (@_fans_cricket) January 5, 2023
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
राहुल त्रिपाठी को बेशक संजू सैमसन के इंजर्ड होने के बाद प्लेइंग XI में मौका दिया गया है लेकिन अगर बात प्रदर्शन की करें तो राहुल का घरेलू क्रिकेट में जो हालिया प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए वे इंडिया के लिए खेलने के तगड़े दावेदार थे. बता दें कि हाल में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगातार तीन शतक लगाए थे जिसे देखते हुए चयनकर्ताओं पर उन्हें टीम में शामिल करने का दबाव बढ़ा था.
IPL के दिलाई पहचान
राहुल त्रिपाठी बेशक इस मैच से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज कर रहे हैं लेकिन पिछले 5 सालों में IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने न सिर्फ इंडिया में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट में भी अपनी बेजोड़ पहचान बनाई है. घरेलू क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा करने वाले राहुल त्रिपाठी ने IPL में 76 मैच खेले हैं जिसकी 74 पारियों में उनके बल्ले से 1798 रन निकले हैं.
राहुल ने कोई शतक तो नहीं लगाया लेकिन उनके नाम 10 फिफ्टी है. उनका IPL में सर्वाधिक स्कोर 93 रन है. वे पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.