Bharat Express

Team India: केएल राहुल का बाहर होना तय! इन प्लेयर्स को मौके का इंतजार

उप-कप्तान केएल राहुल की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन है. ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक राहुल का फ्लॉप शो खत्म नहीं हुआ है.

Team India

Team India

KL Rahul Team India: नए साल की शुरुआत टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलावों के साथ होगी. इस कड़ी में सबसे पहला नाम उप-कप्तान केएल राहुल का हो सकता है. दरअसल, ये बल्लेबाज काफी समय से खराब फॉर्म में है और टीम इंडिया के लिए ये सबसे बड़ी है. बताया जा रहा है कि टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन केएल राहुल की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. हालांकि उन्हें जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर आराम दिया जाएगा, लेकिन विचार दूसरों को आजमाने का है. फॉर्म में चल रहे दो कीपर-बल्लेबाज संजू और ईशान की वापसी होगी.

केएल राहुल का बाहर होना तय!

करीब एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन केएल राहुल अपनी फॉर्म तलाशने में सफल नहीं हुए. वनडे और टेस्ट क्रिकेट को एक पल के लिए अनदेखा कर दे तो भी टी-20 के लिए वो फिलहाल फिट नहीं बैठते.  हाल ही में टी-20 मैचों में या तो वो सस्ते में पवेलियन लौट जाते. या फिर उनकी स्लो बल्लेबाजी टीम इंडिया पर प्रेशर डाल देती है. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब केएल राहुल की टेस्ट और टी20 टीम से छुट्टी होती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 200 के जोश में David Warner ने खोए होश, ‘रिस्की सेलिब्रेशन’ के कारण कर बैठे खुद को चोटिल

इन प्लेयर्स को मौके का इंतजार 

शुभमन गिल, संजू सैमसन और ईशान किशन. ये तीनों बल्लेबाज टीम इंडिया की टी-20 टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि बतौर सलामी बल्लेबाजी वो राहुल का अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वहीं अगर संजू सैमसन और ईशान किशन हर पहलू पर केएल राहुल का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.

केएल राहुल का ‘फ्लॉप-शो’

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का ‘फ्लॉप-शो’ लगातार जारी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाली, लेकिन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से जीता लेकिन राहुल का बल्ला नहीं चला. सोशल मीडिया पर फैंस बार-बार उन्हें मिल रहे मौके पर कई बार सवाल उठा चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read