Bharat Express

IND vs AUS, 3rd Test Day 1: ताश के पत्तों की तरह ढहा टॉप ऑर्डर, टीम इंडिया इंदौर में 109 रन पर ढेर

India vs Australia: इंदौर टेस्ट में पहली पारी में भारत की बेहाल बल्लेबाजी दिखी. महज 109 पर पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई. बता दें आज मुकाबले का पहला दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है.

IND vs AUS

Photo- Cricket Australia (@CricketAus)/Twitter

IND vs AUS, 3rd Test Day 1: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम का दबदबा दिख रहा है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहला दिन अब तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अटैक के आगे भारतीय बल्लेबाज लाचार नजर आए. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं. बेशक टॉड मर्फी को 1 विकेट ही मिला लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये विकेट सबसे बड़ा था क्योंकि मर्फी ने एक बार फिर सेट होने के बाद विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

फिर फ्लॉप रहा भारत का टॉप ऑर्डर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेशक भारतीय टीम आगे चल रही है. लेकिन बार-बार टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. नागपुर और दिल्ली के बाद इंदौर में भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. विकेट कगिरने की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा से हुई और उसके बाद लगातार टीम ने विकेट गंवाया. बतौर ओपनर केएल राहुल की जगह टीम में शुभमन गिल को मौका मिला लेकिन वो भी महज 21 रन बना सके.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में गरजा बुलडोजर, PDA की बड़ी कार्रवाई, भगोड़े अपराधियों के मकानों का ध्वस्तिकरण शुरू

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 1 रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए. हैरान करने वाली बात तो ये रही कि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. एक पल ऐसा लगा की विराट कोहली टीम को मुश्किलों से निकाल लेंगे मगर वो भी 22 रन ही जोड़ सके.

तीसरे टेस्ट में मुश्किल में भारत

इंदौर की पिच ने बल्लेबजों को शुरू के आधे घंटे में ही बहुत परेशान किया है, जिसके कारण बल्लेबाजों को स्पिनर्स की गेंद संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम का मनोबल जरूर ऊंचा है. तीसरे टेस्ट मैच में स्टार्क भी खेल रहे हैं जबकि कैमरन ग्रीन को भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेइंग 11 में जगह मिली है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read