Bharat Express

Men’s Hockey WC: टीम इंडिया का मुकाबला स्पेन से, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच?

वर्ल्ड में छठे रैंक पर काबिज भारत और आठवें रैंक के स्पेन के बीच 1948 से लेकर अबतक 30 मुकाबले हुए हैं जिनमें 13 मैचों में इंडिया को जीत मिली है जबकि 11 मैचों में स्पेन विजेता रहा है. बाकी के 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.

Hockey India

Photo- Hockey India (@TheHockeyIndia)/ Twitter

India vs Spain, Hockey World Cup 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम राउरकेला में हॉकी विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में एक युवा और उत्साहित स्पेनिश पक्ष से भिड़ेगी. टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया अपने 47 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. बीते कुछ साल इंडियन हॉकी के लिए शानदार रहे, ऐसे में फैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से बढ़ गई है. मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद अब ओडिशा में अपने नाम का लोहा मनवाने के लिए तैयार है. टीम इंडिया पहले मुकाबले में शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच कहां खेलेगा?

भारत अपना पहला मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेलेगा.

ये मैच कितने बजे खेलेा जाएगा?

भारत और स्पेन के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.

भारत और स्पेन के बीच मैच घर बैठे लाइव कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

विश्व कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों- स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. साथ ही लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar ऐप, पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Hockey World cup: इंडियन हॉकी के नायक बनकर उभरे हैं नवीन पटनायक, क्या लौट आएगी 1975 वाली बादशाहत?

भारत और स्पेन हेड टू हेड

वर्ल्ड में छठे रैंक पर काबिज भारत और आठवें रैंक के स्पेन के बीच 1948 से लेकर अबतक 30 मुकाबले हुए हैं जिनमें 13 मैचों में इंडिया को जीत मिली है जबकि 11 मैचों में स्पेन विजेता रहा है. बाकी के 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन स्पेन का रिकॉर्ड भी बुरा नहीं है इसलिए पहले मैच में इंडिया को बेहद सतर्क रहना होगा और शुरुआत से ही अटैंकिंग खेल का प्रदर्शन करना होगा.

पहले दिन होंगे कुल चार मुकाबले

-अर्जेंटीना vs दक्षिण अफ्रीका – 13-जनवरी-23 -दोपहर 1:00 बजे-भुवनेश्वर
-ऑस्ट्रेलिया vs फ्रांस 13-जनवरी-23 – 3:00 – अपराह्न- भुवनेश्वर
-इंग्लैंड vs वेल्स 13-जनवरी-23 5:00 अपराह्न राउरकेला
-भारत vs स्पेन 13-जनवरी-23 7:00 अपराह्न राउरकेला

इंडियन हॉकी टीम इस प्रकार है –

गोलकीपर: कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह

मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

स्टैंड बॉय: राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

Bharat Express Live

Also Read

Latest