IND vs SL 2ND T20
IND VS SL, 2nd T20: भारत ने वानखेड़े में खेले गए सीरीज ओपनर में आखिरी गेंद पर दो रन से जीत हासिल की. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुश्किल परिस्थितियों पर सही फैसले लिए जिसका लाभ उन्हें मिला. तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला आज (गुरुवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए आज के मुकाबले में पुणे की पिच बेहद अहम होगी और मौसम की स्थिति भी.
आइए जानते हैं क्या हैं मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और संभवित प्लेइंग-11
पिच रिपोर्ट:
पुणे के मैदान पर मौजूदा पिच काफी दिलचस्प साबित होने वाली है. या यूं कह लीजिए आज दोनों टीमों को पिच फैक्टर बड़ी चुनौती दे सकता है. इस पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआती मौकों पर फायदा मिलता दिख सकता है लेकिन यहां पर खासतौर पर स्पिनर्स का दबदबा नजर जरूर आएगा. दोनों ही टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. यानी आज टॉस फैक्टर भी नजर आने वाला है.
मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना ना के बराबर है इसलिए मैच पूरा खेला जाएगा. पुणे में इस समय थोड़ी उमस रहेगी और बाद में फील्डिंग करने वाली टीम को ये थोड़ा परेशान जरूर कर सकती है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 …
IND: हार्दिक पंड्या (C), ईशान किशन (WK), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
SL: दसुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (WK), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.