Photo- Hockey India (@TheHockeyIndia) · Twitter
FIH Nations Cup: 18 दिसंबर की रात फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को हराकर विश्व कप पर कब्जा कर लिया. इस जीत का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा. भारत में भी इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम भी इसी दौरान इतिहास रच चुकी थी. FIH नेशंस कप में भारतीय लड़कियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्पेन को उसके घर में मात दी और इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन पर अपना कब्जा जमा लिया. ये भारत के लिए गौरवांवित करने वाले पल थे. हालांकि, फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की खिताबी जीत के आगे भारतीय महिला हॉकी टीम की इस खास उपलब्धि की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए.
FIH नेशंस कप के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराकर भारतीय महिला टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2023-24 FIH हॉकी प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, इस जीत की ख़ुशी महिला खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. यही वजह है कि इन लड़कियों ने डांस करते हुए इसका जश्न भी मनाया.
Thank you for your wonderful wishes! We look forward to your support for the Men's Hockey team for the upcoming FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar – Rourkela starting from 13th January. #StarsBecomeLegends https://t.co/jCARIHZ6aM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 20, 2022
बेशक इन महिला खिलाड़ियों को फैंस का उतना सपोर्ट नहीं मिला. लेकिन वो इस खास जीत को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहीं. हॉकी इंडिया ने टीम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रॉफी हाथ में लिए, डांस करते और गाना गाते हुए इस जीत को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व वाले देश में महिला सशक्तिकरण की एक और बानगी देखने को मिली जब, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से पर्दा उठाया. दोनों ही पल भारत के नजरिए से बेहद खास रहे.
View this post on Instagram
दीपिका के नाम ये खास उपलब्धि
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का दिन भारत के लिए भी खास रहा. कतर के लुआस स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. ‘पठान’ एक्ट्रेस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी से पर्दा उठाने के साथ ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर दिया. दीपिका पादुकोण फीफा ट्रॉफी को रिवील करने वाली पहली इंडियन बनी हैं. ये पल दीपिका समेत पूरे भारत के लिए खास बन गया. ट्रॉफी से पर्दा उठाने के दौरान दीपिका पादुकोण स्पैनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस फर्नांडीज के साथ पहुंची थीं. ये मोमेंट भी काफी एक्साइटमेंट भरा रहा था.
-भारत एक्सप्रेस