Bharat Express

स्पेन को मात देकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता पहला नेशंस कप, फीफा वर्ल्ड कप के खुमार के बीच हासिल की बड़ी उपलब्धि

Deepika Padukone: कतर के लुआस स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया.

India Women’s hockey team

Photo- Hockey India (@TheHockeyIndia) · Twitter

FIH Nations Cup: 18 दिसंबर की रात फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को हराकर विश्व कप पर कब्जा कर लिया. इस जीत का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा. भारत में भी इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम भी इसी दौरान इतिहास रच चुकी थी. FIH नेशंस कप में भारतीय लड़कियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्पेन को उसके घर में मात दी और इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन पर अपना कब्जा जमा लिया. ये भारत के लिए गौरवांवित करने वाले पल थे. हालांकि, फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की खिताबी जीत के आगे भारतीय महिला हॉकी टीम की इस खास उपलब्धि की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए.

FIH नेशंस कप के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराकर भारतीय महिला टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2023-24 FIH हॉकी प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, इस जीत की ख़ुशी महिला खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. यही वजह है कि इन लड़कियों ने डांस करते हुए इसका जश्न भी मनाया.

बेशक इन महिला खिलाड़ियों को फैंस का उतना सपोर्ट नहीं मिला. लेकिन वो इस खास जीत को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहीं. हॉकी इंडिया ने टीम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रॉफी हाथ में लिए, डांस करते और गाना गाते हुए इस जीत को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व वाले देश में महिला सशक्तिकरण की एक और बानगी देखने को मिली जब, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से पर्दा उठाया. दोनों ही पल भारत के नजरिए से बेहद खास रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

दीपिका के नाम ये खास उपलब्धि

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का दिन भारत के लिए भी खास रहा. कतर के लुआस स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. ‘पठान’ एक्ट्रेस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी से पर्दा उठाने के साथ ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर दिया. दीपिका पादुकोण फीफा ट्रॉफी को रिवील करने वाली पहली इंडियन बनी हैं. ये पल दीपिका समेत पूरे भारत के लिए खास बन गया. ट्रॉफी से पर्दा उठाने के दौरान दीपिका पादुकोण स्पैनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस फर्नांडीज के साथ पहुंची थीं. ये मोमेंट भी काफी एक्साइटमेंट भरा रहा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read