Bharat Express

IPL 2023 Final: खिताबी जंग से पहले टेंशन में MS Dhoni, मिडिल ऑर्डर पर आई बात तो क्या होगा?

MS Dhoni on CSK Weakness: ऋतुराज और कॉनवे का फॉर्म सीएसके के लिए प्लस पॉइंट है. लेकिन, फाइनल मैच में बात मिडिल ऑर्डर पर आई बात तो क्या होगा?

MS Dhoni

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter

Chennai Super Kings, IPL 2023: बस तीन दिन और फिर पता चल जाएगा की आखिर आईपीएल 2023 की ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा. चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर के बाद दूसरे फाइनलिस्ट का पता भी जल्द चल जाएगा. मगर इस बीच कुछ ऐसा है जो महेंद्र सिंह धोनी को परेशान कर रहा है. अब जो बात माही को परेशान कर सकती है, तो वो कोई छोटी बात तो होगी नहीं. दरअसल, बल्ले से अब तक सीएसके के लिए उनकी ओपनिंग जोड़ी रन बनाते आई है, और अगर गलती से भी फाइनल मुकाबले में ऋतुराज और कॉनवे की जोड़ी नहीं चलती है तो सीएसके के लिए राह मुश्किल हो सकती है क्योंकि टीम के मिडिल ऑर्डर का हाल ज्यदा बढ़िया नहीं है.

खिताबी जंग से पहले टेंशन में माही

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के मुताबिक उनकी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन जो फिक्र करने वाली बात है वो है टीम का मिडिल ऑर्डर. क्वालिफायर-1 में फाइनल की टिकट कटाने के बाद धोनी ने कहा था हमारे मिडिल ऑर्डर का टूर्नामेंट में उतना टेस्ट नहीं हो सका है, जितना होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: साढ़े 3 ओवर, 5 रन, 5 विकेट… तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, आखिर कौन है ये आर्मी जवान का इंजीनियर बेटा?

IPL 2023, CSK

दरअसल, इस सीजन सीएसके ने कई बार अपने बैटिंग लाइनअप में बदलाव किए है. इसकी वजह है उनके ओपनर का शानदार फॉर्म. ऋतुराज और कॉनवे का फॉर्म चेन्नई की टीम के प्लस पॉइंट है. वहीं नंबर-3 पर शिवम दुबे को भी मौके मिले लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बाकी खिलाड़ियों को विकेट पर जमने और खुलकर खेलने के पूरे मौके नहीं मिले हैं, वो चिंता का विषय है.

ऐसे में ये कमजोर कड़ी सीएसके को टेंशन दे सकती है. हालांकि अगर एक बार इस ओपनिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी तो चेन्नई इस चुनौती को भी आसानी से पार कर लेगी. मगर चेन्नई और धोनी को ये बात ध्यान में रखनी होगी की टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने का दारोमदार उनकी ओपनिंग जोड़ी पर ज्यादा होगा वरना CSK की गाड़ी का ब्रेक फेल हो सकता है.

Also Read