Suryakumar Yadav/IPL 2023
Suryakumar Yadav Injury: मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच 2023 आईपीएल के मैच नंबर 16 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक आसान कैच छोड़ा और खुद को चोटिल कर लिया. डीसी पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर यह घटना घटी. अक्षर पटेल की कैच लपकने के चक्कर में सूर्या खुद को चोटिल कर बैठे.
SKY एक अच्छे फील्डर हैं और वो इस तरह के कौच को बड़ी ही आसानी से लपक लेते हैं. लेकिन फ्लडलाइट्स के कारण उनसे गेंद को परखने में गलती हुई और बॉल उनकी दाहिनी आंख के ठीक ऊपर लगी.
ये भी पढ़ें: फॉर्म में Virat Kohli, फिर भी दो मैच हारी RCB, बिटिया वामिका ने दूर की किंग कोहली की टेंशन
Hope this injury is not serious, get well soon Suryakumar Yadav aka our Surya Dada 💙😭. pic.twitter.com/HH3Ma6YeX4
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 11, 2023
Kya panavati peeche lagi hai surya bhaai ke . 1 mahine se kuch thik nahi ho raha …. Ummeeed karate hai surya bhai thik honge #suryakumaryadav #DCvMI pic.twitter.com/XQKAbVoYXE
— Aniket Kamble (@Anikettkamble) April 11, 2023
कैच लपकने की कोशिश में शूर्या को लगी चोट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी सूर्यकुमार यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस की सांसें थम गई. दरअसल, सूर्या लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग करते हुए चोट खा बैठे. इस हादसे को देखकर हर किसी की सांसे थम गई. गेंद लगते ही सूर्यकुमार यादव मैदान पर बैठ गए. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया.
सूर्यकुमार यादव के लिए मुश्किल दौर
बता दें सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में दो कैच छोड़े. पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्या के लिए अभी कुछ भी ठीक नहीं है. उनकी चोट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
आईपीएल-16 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों की नजर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 19.4 ओवर में 172 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर 51 और अक्षर पटेल 54 रन बनाकर आउट हुए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.