Bharat Express

RCB vs DC: चिन्नास्वामी में गरजा विराट कोहली का बल्ला, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

RCB vs DC, Virat Kohli: किंग कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Virat Kohli

Virat Kohli/RCB

RCB vs DC, Virat Kohli: आईपीएल 2023 में विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में दिल्ली कैप्टिल्स के खिलाउ उन्होंने अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है. हालांकि वो इस पारी को और आगे नहीं बढ़ा पाए. एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया.

बता दें, मैचों में यह उनकी तीसरी फिफ्टी थी. इससे पहले 2016 में उन्होंने 4 मैचों में तीन अर्धशतक जड़े थे. आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट पर 174 रन बनाये.

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब की टक्कर, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और ड्रीम-11

RCB vs DC: चिन्नास्वामी स्टेडियम में Virat Kohli की फिफ्टी को देख Anushka Sharma का रिएक्शन वायरल

कोहली के अर्धशतक पर अनुष्का का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो किंग कोहली के अर्धशतक के बाद खूशी से झूमती हुई नजर आई.

कोहली ने टूर्नामेंट में चार मैचों में 214 रन बनाए हैं, और आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत में 49 गेंदों में शानदार 82 रन बनाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों पर 21 रन बनाए, इससे पहले केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

DC: डेविड वार्नर (C), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा.

RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजय कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read