Bharat Express

टीम मैनेजमेंट का फोकस वर्ल्ड कप, Jasprit Bumrah की होगी सर्जरी!

Jasprit Bumrah Team India: बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहां पर पिछले कुछ समय गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं.

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Team India: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर हैं. इस बीच बुमराह से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उनके कम से कम छह महीने और बाहर रहने की संभावना है. जिसने अब वनडे विश्व कप के 2023 संस्करण के लिए उनकी उपलब्धता पर गंभीर संदेह पैदा कर दिया है. 50 ओवर का विश्व कप इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में होने वाला है.  25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में खेलने के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं, जिसने उन्हें लंबे समय से परेशान किया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने बुमराह की पीठ की तकलीफ के इलाज के लिए एक कीवी सर्जन को शॉर्टलिस्ट किया है. बुमराह के जल्द से जल्द ऑकलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रन पर ऑलआउट, पहली पारी में 88 रनों की बढ़त, अश्विन-उमेश का चला जादू

बुमराह की होगी सर्जरी!

बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहां पर पिछले कुछ समय गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में खेलते हुए दिख सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस के आधार पर किसी तरह का कोई जोखिम ना उठाते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले IPL से वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके फिट होने में समय लग सकता है.

टीम मैनेजमेंट का फोकस वर्ल्ड कप

रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अब इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कराने का लक्ष्य रखा है. वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read