Photo- KolkataKnightRiders (@KKRiders) /Twitter
KKR’s Tweet for ‘Champion’ Yash Dayal: रिंकू सिंह के अंतिम ओवर के तूफानी बल्लेबाजी ने रविवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यादगार जीत दिलाई. 205 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. नामुमकिन लग रही इस जीत को सच कर दिखाया रिंकू सिंह ने. इस युवा बल्लेबाज ने लगातार पांच छक्के जड़े, और टीम को जीताया. जीटी की ओर से गेंदबाज यश दयाल थे जो आखिरी ओवर में 29 रन का बचाव करने में नाकाम रहे. इसके बाद केकेआर ने यश के समर्थन में ट्विट किया. जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
कोलकाता ने अपने ट्विट में लिखा-
मुकाबले में हार-जीत होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब कोई एक खिलाड़ी अपनी टीम की हार की वजह बनता है तो उस खिलाड़ी के लिए वो वक्त काफी मुश्किल होता है. किसी भी गेंदबाज के लिए लगातार पांच छक्के खाना बेहद निराशाजनक पल होता है. जाहिर है इसका असर यश दयाल पर भी पड़ा होगा.
Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong @gujarat_titans pic.twitter.com/M0aOQEtlsx
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
शायद इसलिए केकेआर ने मैच खत्म होने के बाद यश का हौसला बढ़ाया और ट्वीट करते हुए लिखा कि ये होता रहता है और अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. कोलकाता ने अपने ट्विट में लिखा है कि यश एक चैंपियन है और वह मजबूती से वापसी करेंगे.
6…6…6…6…6…, 13 सेंकड में चैंपियन टीम के जबड़े से छीन ली जीत
सबसे यादगार फिनिश में से एक, कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इससे पहले कोई भी आईपीएल टीम अंतिम ओवर में 23 रन से अधिक का पीछा नहीं कर पाई थी. रिंकू के ‘सिक्सर पंच’ से गुजरात को उसी के घर में करारी हार मिली. 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर ये खिलाड़ी नाबाद रहा.
आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. यहां से गुजरात का जीतना लगभग तय था. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ये तो आपने सुना ही होगा. 20वें पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.