Photo- Mumbai Indians (@mipaltan)/ Twitter
MI vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ जहां LSG अंक तालिक में नंबर-3 पर आ गई है. वहीं मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जगह पक्की करने का काम फिलहाल अधूरा रह गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो मुंबई के 13 मैचों में 14 अंक हैं तो वहीं LSG के 13 मैचों में 15 अंक हैं.
मोहसिन खान ने छीनी रोहित की टीम से जीत
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी लेकिन मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन देकर टीम को जीत दिलाई.
𝗠𝗮𝗴𝗶𝗰𝗮𝗹 𝗠𝗼𝗵𝘀𝗶𝗻 powers @LucknowIPL to victory at home 🙌#LSG clinch a narrow 5-run win over #MI and grab 2️⃣ crucial points 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/2RKA1OF5Ip
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
ये भी पढ़ें: IPL 2023: हार्दिक की नजर ट्रॉफी पर, क्या फ्लैशबैक दिखाएगी Gujarat Titans.., ये 5 फैक्टर हैं गवाह
Maza aaya? 😎 pic.twitter.com/oAJY4fNZKu
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 16, 2023
इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ पहुंचने की अपनी उम्मीदें को तेज की है. अब ये टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बस एक कदम दूर है और टेबल में नंबर-3 पर काबिज है. वहीं, मुंबई ने इस मैच को हारकर अपने आपको बड़ी मुसीबत में डाल लिया है क्योंकि अगर मुंबई आज मैच जीत जाती तो वो प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहती मगर अब उसके लिए गणित थोड़ी मुश्किल हो गई है. अपने आखिरी मैच को मुंबई को अब हर हाल में जीतना है.
मार्कस स्टोइनिस ने बनाया 7वां अर्धशतक
इस सीजन मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के सबसे अहम बल्लेबाज रहे हैं. मुंबई के खिलाफ जब लखनऊ की टीम मुश्किल में थी तो इस बल्लेबाज ने पहले 35 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद और खतरनाक रवैया अपनाया. स्टोइनिस ने 47 बॉल पर 189.36 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 89 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले.
Maza aaya? 😎 pic.twitter.com/oAJY4fNZKu
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 16, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
LSG: क्रुणाल पंड्या (C), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई,स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.
MI: रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बहरनडॉर्फ, आकाश मढवाल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.