Bharat Express

Maharashtra Cricket Association: भारतीय खिलाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है वजह

Age fraud case: पुलिस ने एक भारतीय खिलाड़ी को गिरफ्तारी किया है. इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

Age fraud Case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Age Fraud In Cricket: दुनिया में क्रिकेट की दिवानगी किसी से नहीं छुपी है.खेल के रोमांच के साथ-साथ एक लेवल पर आने के बाद क्रिकेट में बेतहाशा पैसा और शोहरत भी है. इसलिए इस क्षेत्र में अपना मकाम बनाने के लिए कई खिलाड़ी शॉर्टकट और गलत तरीकों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बीच भी इस खेल से जुड़ी एक हैरान करवे वाली खबर आ रही है. दरअसल, एक भारतीय खिलाड़ी को पुणे शहर में अपनी उम्र को गलत बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मालेगांव के क्रिकेटर अमोल कोलपे को बारामती सिटी पुलिस ने शनिवार को उम्र में हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया. उनकी तीन दिन की पुलिस कस्टडी पूरी होने के बाद. मंगलवार को बारामती की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोलपे के पास अब गिरफ्तारी के बाद नियमित जमानत के लिए आवेदन करने का विकल्प है. यह मामला इस साल जनवरी में हुए महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अंडर-19 आमंत्रण लीग मैचों के क्वालीफाइंग दौर के बाद सामने आया है. कोलपे ने शुरू में अपनी जन्मतिथि 28 सितंबर, 2007 बताते हुए दस्तावेज जमा किए थे. हालांकि, बाद की पूछताछ में एक अलग तारीख का उल्लेख करते हुए पुराने दस्तावेजों के अस्तित्व का पता चला.

ये भी पढ़ें: WTC Final: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, गिल-पुजारा की इस गलती पर भड़के फैंस

क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं?

जानकारी के मुताबिक जनवरी 2023 में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 लीग कराई गई थी. अमोल कोल्पे (Amol Kolpe) ने इस लीग में शामिल होने के लिए जो प्रमाण पत्र दिए थे उसमें उनकी जन्म की तारीख 28 सितंबर 2007 बताई गई थी जबकि उन्हीं के किसी अन्य प्रमाण में उनकी जन्मतिथि 15 फरवरी 1999 है. इस फर्जीवाड़े को लेकर क्लब के नाना सातव ने पुलिस में शिकायत की दर्ज कराई थी जिसके बाद बारामती पुलिस ने अमोल कोल्पे सहित 3 अन्य को गिरफ्तार कर 3 दिन रिमांड पर रखने के बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.

बारामती सिटी पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील महादिक ने कहा, “हमने शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को अच्छी तरह से जांच की. ईनक्यारी के बाद क्रिकेटर दोषी पाया गया. वे मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच करेंगे.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read