Bharat Express

MI vs DC: WPL की टॉप-2 टीमों की टक्कर, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और ड्रीम-11

WPL 2023: दिल्ली की टीम भी मुंबई की तरह टूर्नामेंट में काफी मजबूत दिखी. मुंबई की तरह दिल्ली ने भी अपने शुरुआती दो मैच जीते.

DC vs MI

Photo- Delhi Capitals (@DelhiCapitals) /Twitter

MI vs DC Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस दिल्ली के खिलाफ भिड़ेगी. यह मैच मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स में होने वाला है और गुरुवार 9 मार्च को शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं और दो जीत से उसके 4 अंक हो गए हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी दो मैच खेले हैं और दो जीत से उसके 4 अंक हो गए हैं. दोनों टीमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टेबल टॉपर हैं. बात अगर दोनों टीमों की ताकत की करे तो मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर्स से अपनी टीम तैयारी की और सभी शानदार फॉर्म में है. तो वहीं दिल्ली के पास खतरनाक ओपनिंग कॉम्बिनेशन है.

इस खबर में हम पिच रिपोर्ट, पॉसिबल प्लेइंग-11 और ड्रीम-11 टीम के बारे में जानेंगे…

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

DC: मेग लेनिंग (C), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (WK), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस

MI: हरमनप्रीत कौर (C), यस्तिका भाटिया (WK), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।

पिच रिपोर्ट:  मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. यहां रन बनाना आसान है, ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां मुश्किल होगी. मुंबई और दिल्ली दोनों टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: चीन और भारत के बीच तनावपूर्ण रहेंगे संबंध, पाकिस्तान को मिलेगा मजबूत जवाब, अमेरिका की खूफिया रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे

मुंबई इंडियंस- दिल्ली कैपिटल्स की बेस्ट ड्रीम-11

-कप्तान: नेट साइवर-ब्रंट
-उपकप्तान: सायका इशाक
-विकेटकीपर: यस्तिका भाटिया, तान्या भाटिया
-बल्लेबाज: मेग लैनिंग, ऐलिस कैप्सी, हरमनप्रीत कौर
-ऑलराउंडर: नेट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, शेफाली वर्मा
-गेंदबाज: जेस जोनासेन, सायका इशाक, तारा नॉरिस

Bharat Express Live

Also Read