Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter
RCB vs MI WPL 2023: गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरुआती गेम में 140 रन की शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. जहां एक तरफ आरसीबी को जीत की तलाश है वहीं मुंबई टूर्नामेंट में अपी दूसरी जीत के करीब है. दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में भारतीय कप्तान और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने है. RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी. मुंबई के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
जैसा की हमने इस मैच से पहले भी कहा था की आरसीबी को अपनी टीम और प्लेइंग-11 को बैलेंस करना होगा. लेकिन RCB एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रही है. मुंबई के खिलाफ तेज शुरुआत के बाद आरसीबी का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. एक समय टीम ने चार ओवर में बगैर नुकसान के 35 रन बना लिए, लेकिन उसके बाद बेंगलुरु ने अगले चार रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें: जेल में भगवद गीता, पेन और डायरी ले जा सकते हैं मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के सेल से 500 मीटर की दूरी पर होगी सेल!
Innings Break!
3⃣-wicket haul from @MyNameIs_Hayley helps @mipaltan restrict #RCB to 155 👏
Will @RCBTweets successfully defend this target❓
Scorecard ▶️ https://t.co/zKmKkNrbvr#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/3CB5L0e46A
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2023
मुंबई को 156 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले करने उतरी बेंगलुरु की टीम 155 रन पर आउट हो गई. मुंबई इंडियंस के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा है. RCB की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई. रिचा घोष ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 28 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कनिका आहूजा (22 रन) ने उनका साथ दिया. इससे पहले, कप्तान स्मृति मंधाना (23 रन) और सोफी डिवाइन (16 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि साइका इशाक को 2 सफलताएं मिलीं. पूजा वस्त्राकर और नेटली सीवर को 1-1 विकेट मिला.