Bharat Express

OTD: जब Sachin Tendulkar ने जड़ा शतकों का ‘शतक’, देखती रह गई पूरी दुनिया

#OnThisDay: क्रिकेट इतिहास में आज (16 मार्च) का दिन काफी खास है. इस दिन सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक लगाया था.

Sachin Tendulkar

Photo- 100MB (@100MasterBlastr) /Twitter

Sachin Tendulkar 100th international century: 16 मार्च भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन है. 11 साल पहले इसी दिन, सचिन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. मास्टर ब्लास्टर ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ये एक ऐसा रिकॉर्ड था, जो आत तक अचूक है और आगे भी टूटना काफी मुश्किल है.

अपने युग के सबसे महान बल्लेबाज के रूप में माने जाने वाले सचिन को भारतीय क्रिकेट फैंस भगवान का दर्जा देते हैं, इतना ही नहीं वो ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से भी वर्ल्ड में मशहूर हैं. फैंस और टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ऑया यह शतक इसलिए भी खास था. क्योंकि सचिन तेंदुलकर को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का समय लग गया था.

100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं सचिन

सचिन के संन्यास लिए काफी साल हो चुके हैं. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड आज भी अचूक है. वर्ल्ड क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाज थे और हैं मगर कोई भी इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया. केवल विराट कोहली को लेकर यह कहा जाता है कि वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते है. मगर वो भी इस महा-रिकॉर्ड से अभी काफी दूर हैं.

ये भी पढ़ें: DEL-W vs GUJ-W: दिल्ली के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका, गुजरात के सामने बड़ी चुनौती, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर (IND)- 664 मैच, 34357 रन, 100 शतक
विराट कोहली (IND)- 494 मैच, 25233 रन, 75 शतक
रिकी पोंटिंग (AUS)- 560 मैच, 27483 रन, 71 शतक
कुमार संगकारा (SL)- 594 मैच, 28016 रन, 63 शतक
जैक कैलिस (SA)- 519 मैच, 25534 मैच, 62 शतक

ये वो बल्लेबाज है जो इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते थे मगर पहुंच नहीं पाए. इनमें से केवल विराट कोहली अब भी खेल रहे हैं, और वो शतकों के शतक से कवल 25 शतक पीछे हैं. ऐसे में क्या वो ऐसा कर पाते हैं. ये एक बड़ा सवाल होगा क्योंकि बीते कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने छह शतक जड़े और एक बार फिर फैंस की उम्मीद है की वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं खुद सचिन ने भी एक शो के दौरान ये बयान दिया था कि केवल विराट कोहली या रोहित शर्मा ही उनके शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Also Read