यश दयाल और रिंकू सिंह
PBKS vs GT, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आखिरी गेम में चौंकाने वाली हार के बाद, गुजरात टाइटन्स सीजन के 18वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में है. पिछले गेम में हार के बाद, यह स्पष्ट था कि जीटी अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करेंगे. और हुआ भी कुछ ऐसा ही इस टीम ने यश दयाल को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है और उनकी जगह आईपीएल के अनुभवी सीमर मोहित शर्मा को लिया गया है.
यश दयाल के साथ आखिरी गेम में जो हुआ उसके बाद, यह उम्मीद की जा रही थी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया जाएगा. ऐसा ही हुआ जब उनकी जगह मोहित शर्मा को लिया गया जो 2020 के बाद एक आईपीएल खेल खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: “माही के खिलाफ कोई प्लान काम नहीं करता”.., MS Dhoni की विस्फोटक बल्लेबाजी पर सैमसन के इस बयान ने लूटी महफिल
यश दयाल को मिली ‘सजा’
कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल को टीम से बाहर कर दिया. यश दयाल ने रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के लगवा दिए थे. जिसके वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" – Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. यहां से गुजरात का जीतना लगभग तय था. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ये तो आपने सुना ही होगा. 20वें पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
GT: हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय शंकर, जयंत यादव, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर.
PBKS: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहित राठी, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े.
जानिए कौन है रिंकू सिंह
रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता फ्रेंचाइजी और घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलते हैं. इस युवा खिलाड़ी का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. रिंकू अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे और उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी.
अपने जीवन के कई संघर्ष और कठिनाइयों से लड़ते हुए रिंकू ने क्रिकेट में करियर तलाशने का मन बना लिया. देखते ही देखते उन्हें घरेलू क्रिकेट में मौके मिलने लगे. डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रदर्शन के दमपर उन्हें जल्द ही आईपीएल में खेलने का मौका भी मिला.
आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला. साल 2018 के सीजन से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में रिकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था.