Photo- Mumbai Indians (@mipaltan)/Twitter
MI vs PBKS, IPL 2023 MATCH highlights: मुंबई इंडियंस ने एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसके घर में ही हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौके-छक्के की बौछार की और फैंस ने इस मैच का खूब मजा लूटा. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बॉलिंग चुनी. मगर पंजाब ने लियम लिविंगस्टन की तूफानी पारी के दम पर 215 रन का बड़ा टारगेट सेट किया.
जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन की तूफानी पारी और डेविड-तिलक की ‘फिनिशिंग टच’ की बदौलत 7 गेंद शेष रहते ही ये मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: बारिश ने बिगाड़ दिया खेल, लखनऊ-चेन्नई मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक
That's that from Match 46.@mipaltan register a 6-wicket win against #PBKS to add to crucial points to their tally.#MI chase down the target in 18.5 overs.
Scorecard – https://t.co/IPLsfnImuP #TATAIPL #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/SeKR48s9Vv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
सूर्या-ईशान की मैच विनिंग पार्टनरशिप
सूर्यकुमार यादव (66 रन) और ईशान किशन (75 रन) के बीच साझेदारी ने ना केवल मुंबई को मुश्किलों से निकाला बल्कि जीत की कहानी भी लिखी. 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. मगर नंबर-4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ पारी संभाली. दोनों ने 116 रन की मैच विनिंग पार्टनरिशप भी की.
पंजाब ने बनाए थे 214 रन
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में यह मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन की शानदार पारी के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (WK), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मधवाल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सूर्यकुमार यादव, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और अर्जुन तेंदुलकर.
PBKS: शिखर धवन (C), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (WK), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन.