Bharat Express

IPL 2023: संजू सैमसन CSK पर जीत के चक्‍कर में भूल बैठे बड़ी बात, चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये

CSK vs RR: राजस्थान को सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना ठोका गया है.

Sanju Samson

Photo- Sanju Samson/RR

CSK vs RR, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई में धीमी ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है. जैसा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर-रेट से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. बता दें, इस मुकाबले में आरआर ने सीएसके पर रोमांचक जीत दर्ज की और सीएसके को चेन्नई में 3 रन से हराया.

राजस्थान की रोमांचक जीत

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के रोमांचक मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराकर लगातार दो जीत दर्ज की. आईपीएल ने एक बयान में कहा, राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में धीमी ओवर गति के लिए जुर्मार्ना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: “माही के खिलाफ कोई प्लान काम नहीं करता”.., MS Dhoni की विस्फोटक बल्लेबाजी पर सैमसन के इस बयान ने लूटी महफिल

इसमें कहा गया है, चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने 36 गेंद में से 52 रनों का योगादान दिया. सीएसके कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. बटलर को देवदत्त पडिक्कल (26 में से 38), आर अश्विन (22 में 30) और शिमरोन हेटमेयर (18 में 30) का समर्थन मिला.

आरआर ने 175/8 का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने धौनी और जडेजा के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए आवश्यक 21 रनों का बचाव किया.

Bharat Express Live

Also Read