Bharat Express

South Africa vs India: केपटाउन में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? अभी तक एक भी मैच में नहीं मिली जीत

India vs South Africa 2nd Test Match: भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. इसके टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम को यहां हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

Team india

टीम इंडिया (फोटो फाइल)

South Africa vs India 2nd Test Match: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. भरतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच पहले ही हार चुकी है. ऐसे में टीम के सामने दो बड़ी चुनौती सामने है. इसलिए दूसरा टेस्ट टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. दरअसल दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है. भारत का इतिहास इस ग्राउंड पहले से खराब है. टीम अभी तक यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. केपटाउन में भारतीय टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे.

भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. इसके लिए टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम को यहां हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

पहले टेस्ट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने किया था निराश

पहले टेस्ट में भारतीय टीम बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. वैसे टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन मैच में कोई भी शानदार पारी नहीं खेल पाया था. हालांकि कोहली और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी जरुर की थी. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.

यह भी पढ़ें- Tehreek-e-Hurriyat: तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा बैन, UAPA के तहत सरकार का एक्शन

भारतीय टीम ने कब-कब हारे मैच

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 1993 में खेला था. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. इसके बाद 1997 में खेले गए मैच में भारत को 282 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 2007 में खेले गए मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त मिली. वहीं 2011 में खेल गया मैच भी ड्रॉ हुआ. इसके बाद 2018 और 2022 में खेले गए मैच भी भारतीय टीम हार गई. ऐसे में भारतीय टीम के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा, लेकिन उसके लिए भारतीय को शानदार प्रदर्शन करने की जरुरत होगी. खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest