Photo- KolkataKnightRiders (@KKRiders)/Twitter
SRH vs KKR, Match Highlights: आईपीएल 2023 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर हुई. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने 5 रन से ये मैच जीता. टॉस जीतकर केकेआर ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करेत हुए टीम ने हैदराबाद के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में SRH ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बनाए.
SRH ने KKR से छीनी जीत
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. लेकिन टीम ने धीरे-धीरे मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी. क्लासेन-मार्करम की पार्टनरशिप ने हैदराबाद की उम्मीदें जगा दी थी और ऐसा लगा की ये टीम एक आसान जीत की ओर बढ़ रही है. मगर केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार कमबैक करते हुए मैच का पासा पलटा और हारी हुई बाजी जीती.
These emotions…𝗧𝗛𝗘𝗦𝗘 𝗘𝗠𝗢𝗧𝗜𝗢𝗡𝗦!💜pic.twitter.com/6rk5FxQRsP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2023
ये भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर बताया, कौन है “The Real Boss”
We believed. We fought. We won. pic.twitter.com/NKyEkiR0sg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2023
KKR की शानदार गेंदबाजी
शार्दूल-वैभव को मिले 2-2 विकेट कोलकाता से शार्दूल ठाकर और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
KKR: नीतीश राणा (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
SRH: एडन मार्करम (C), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, हेनरिक क्लासन, मयंक मार्कंडेय, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.