Bharat Express

SL vs NZ: न्यूजीलैंड की जीत ने दी भारत को गुड न्यूज, आखिरी ओवर में श्रीलंका के खिलाफ कीवियों ने जीता टेस्ट मैच

WTC 2023 के फाइनल में इस साल 7 जून से अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा.

BLACKCAPS

Photo- BLACKCAPS (@BLACKCAPS)/Twitter

SL vs NZ, Test: लोग कहते हैं वक़्त हर जख्म को भर देता है, ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के साथ हुआ है. क्योंकि आज से ठीक 628 दिन पहले जिस टीम ने न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) का सपना तोड़ा बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) के खाते में आईसीसी ट्रॉफी को आने से भी रोका था. मगर आज भारतीय टीम को इतना बड़ा दर्द देने वाली कीवियों की टीम ने सबसे बड़ा गिफ्ट दिया. जिस अहमदाबाद मैच पर पूरे देश की नजर थी उसके नतीजे आने से पहले ही भारतीय टीम WTC के फाइनल में है. कल तक अगर और मगर के नाव पर सवार भारतीय टीम को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है कीवियों ने. 628 दिन पहले यानी 23 जून 2021 को टीम इंडिया को WTC के पहले फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी स्क्रिप्ट लिखने वाली न्यजीलैंड की टीम ही थी. मगर अब इसी टीम ने भारत को एक सुनहरा मौका दिया है अपने सूखे को खत्म करने का.

न्यूजीलैंड की जीत ने दी भारत को गुड न्यूज

श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ श्रीलंका अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौर से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की इस जीत ने भारत का काम आसान किया. श्रीलंका अगर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता है, तब टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कुछ देर के लिए टल सकता है. लेकिन श्रीलंका की हार ने भारत के लिए फाइनल की राह खोल दी. यानी WTC 2023 के फाइनल में इस साल 7 जून से  ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें: WPL 2023: ये है RCB की हार का कारण! Veda Krishnamurthy का बड़ा बयान

 

WTC प्वाइंट टेबल (2021 – 2023)

-ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
-भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
-साउथ अफ्रीका-  55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
-श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
-इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read