Rohit Sharma
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रंगों के त्योहार होली पर अपने फैंस को बधाई दी. रोहित ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ट्वीट किया. हालांकि होली पर एक सलाह देना भारतीय कप्तान को थोड़ाा महंगा पड़ गया क्योंकि कुछ लोगों को उनका मैसेज पसंद नहीं आया. हिटमैन ने होली की बधाई देने के साथ लिखा, जम के खेलो होली लेकिन थोड़ा संभल के और जानवरों पर रंग न डालें. इस पोस्ट के बाद भारतीय कप्तान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उनसे ये ज्ञान न देने की बात कह दी. साथ ही धर्म को लेकर भी कई ट्टीट किए गए.
दरअसल होली पर कई ऐसी खबरें और सोशल मीडिया पर तस्वीरें आती है जो एनिमल लवर्स को परेशान कर सकती है. होली की धूम में लोग इतने खो जाते हैं की वो अपनी मस्ती और खुशी के कारण सड़क पर रहने वाले जानवरों पर रंग डालते है.
ट्रोलर्स के निशाने पर आए ‘हिटमैन’
A day of colors, joy, food & fun with friends & family. May you all enjoy it to the fullest 💙
Jam ke Holi khelo but thoda sambhaalke & stray animals ko bachaake 🤙
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 7, 2023
हे महापुरुष….अपको जानवरो की चिंता केवल हिन्दू त्योहारों पर ही क्यो होता है? pic.twitter.com/KOx0D6pY7a
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 7, 2023
Only when hindu festival comes you guys come up with your gyan…Any problem with Hindus only
Jam kar khelo #Holi2023
— Shweta Singh 🇮🇳 (@brand_shweta) March 7, 2023
— Lala (@FabulasGuy) March 7, 2023
ये पहला मौका नहीं है जब रोहित ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो. इससे पहले भी रोहित शर्मा होली के मौके पर सोशल मीडिया पर यूर्जस के निशान पर आ चुके हैं.
9 मार्च से खेला जाएगा चौथा टेस्ट
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि न केवल सीरीज बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी यह मुकाबला काफी अहम है. टीम इंडिया को अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.